Tuesday, January 7, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय:BPSC 67th Preliminary Examination हेतु टेस्ट सीरीज का आयोजन,आप भी दे सकते हैं टेस्ट…

दलसिंहसराय ।Dalsinghsarai: Conduct of test series in Dalsinghsarai for 67th Preliminary Examination conducted by BPSC.
प्रखंड परिसर स्थित अनुमंडल प्रेस क्लब में बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का आयोजन बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश की निगरानी में लिया गया.जिसमे शनिवार को 12 छात्रछात्राओं ने भाग लिया.बीडीओ ने बताया कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभावित बीपीएससी की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हर शनिवार को सुबह 7 बजे से टेस्ट सीरीज का आयोजन आज से शुरू किया गया है।

साथ ही 15 एंव 29 जुलाई को सामान्य अध्ययन मुख्य परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज सुबह 7 बजे से 12 बजे के बीच दो पाली में लिया जाएगा.जो छात्रछात्रा टेस्ट से सम्बंधित जानकारी या टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना चाहते है वो दलसिंहसराय अनुमंडल प्रेस क्लब पर सोमवार से शनिवार के बीच किसी भी दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आकर सम्पर्क कर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,और टेस्ट में भाग ले सकते है। (67th Preliminary Examination)

बताते चले कि बीडीओ के द्वारा एक साल पहले निःशुक पहल ग्रुप के तहत बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रछात्राओं के लिए क्लास शुरू की गई थी.जिसमें दर्जनों छात्रछात्रा अध्यन कर रहे है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!