Monday, January 13, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय की स्मिता,सुप्रिया सहित कई ने पाया दरोगा भर्ती परीक्षा में सफलता,लोगो ने दिया बधाई..

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय शहर के छात्र छात्राओं ने फिर से परचम लहराते हुए दलसिंहसराय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं।बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा जारी पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में दलसिंहसराय के कई अभ्यर्थियों ने भी सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

 

जानकारी के अनुसार एसआई पद के लिए प्रखंड के रामपुर जलालपुर निवासी दिलीप पंडित एवं गांगो देवी के पुत्र किशुन पंडित,सुधीर कुमार एंव रश्मि कुमारी कई पुत्री सुप्रिया भारती,महेंद्र दास एंव चानो देवी के पुत्र इंद्रदेव कुमार,शहर के वीआईपी कॉलोनी निवासी सितेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कुमारी अंजू सिन्हा की पुत्री स्मिता राजश्री एंव भटगामा के शंकर महतो एवं इंद्रा देवी के पुत्र विनीत कुमार,विद्यापतिनगर निवासी मनोज सिंह के पुत्र सौरव कुमार को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुआ है.

इनकी सफलता पर जहाँ इनके अभिभावकों में खुशी की लहर है,वहीं ग्रामीणों व शुभचिंतको ने भी खबर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया एवं बधाई दिया.बधाई देने वाले में अरुण कुमार,राजा कुमार,अर्पण कुमारी,प्रो.संजय झा,बिंदा देवी, सुमित भूषण चौधरी,सचिन कुमार,आयुष कुमार,शंभू ठाकुर आदि शामिल हैं.न्यूज़ टू बिहार की टीम सभी सफल अभ्यर्थियों की उज्वल भविष्य की कामना करती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!