Monday, January 13, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय नगर परिषद के इओ sushila kumar ने किया पदभार ग्रहण .

दलसिंहसराय नगर परिषद के 19 वें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को सुशील कुमार दास ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व कार्यालय पहुंचने पर नप कर्मियों ने उनका स्वागत किया। झंझारपुर नपं के लिए स्थानांतरित इओ राकेश कुमार रंजन की अनुपस्थिति में श्री दास ने स्वत: पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने जेई विकास पार्थ सारथी के अलावे सुमनजी प्रसाद एवं अन्य कार्यालय कर्मियों से नप के विस्तारित क्षेत्र के साथ ही पुराने वार्डों एवं कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए इओ ने कहा कि संपूर्ण शहरी क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने बरसात में जगह-जगह होनेवाले जलजमाव की समस्या का अध्ययन कर समस्या के निदान हेतु प्रयास करने की बात भी कही। वहीं उपलब्ध नागरिक सुविधाओं को जारी रखते हुए नई योजनाओं को धरातल पर उतारने में शहरी नागरिकों से नप प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की। मालूम हो कि इससे पूर्व दलसिंहसराय में श्रम पदाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके सुशील का बाद में आरओ के पद पर ताजपुर में पदस्थापन किया गया था। बीपीएससी (65 वीं) की परीक्षा में नगर सेवा में चयनित होने पर इनका पदस्थापन नप इओ के पद पर दलसिंहसराय में किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!