Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;त्रिदिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन ।

दलसिंहसराय,आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में मनाए जा रहे त्रिदिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.सुबह आठ बजे महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ दीपनारायण कुमार,कार्यक्रम संयोजक डॉ राजकिशोर,प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार साह,डॉ.सोहित राम, डॉ. अनूप कुमार,डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सौ मीटर दौड़,दो सौ मीटर दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.पुरुष वर्ग के सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मो.इम्तियाज, दूसरे स्थान पर मनीष कुमार और तीसरे स्थान पर मो. जावेद रहे.महिला वर्ग के सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रुति,द्वितीय स्थान पर जहाना खातून एवं तृतीय स्थान पर रिचा कुमारी ने सफलता हासिल की.पुरुष वर्ग के दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मो. इम्तियाज ने प्रथम,मनीष कुमार ने द्वितीय तथा रौशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
महिला वर्ग के दो सौ मीटर दौड़ में श्रुति कुमारी ने प्रथम,प्रीति कुमारी ने द्वितीय एवं विंदी कुमारी ने तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त की.पुरुष वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मो. इम्तियाज,दूसरे स्थान पर मनीष कुमार एवं तीसरे स्थान पर शनि कुमार ने अपनी जगह बनाई.महिला वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में विनिता कुमारी ने प्रथम,रिचा कुमारी ने द्वितीय एवं आंचल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.पुरुष वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मो. इम्तियाज,दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मो.अफसर एवं मो. तवरेज एवं तीसरे स्थान पर नवीन कुमार ने सफलता प्राप्त की.
महिला वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी ने प्रथम, मौसम कुमारी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विंदी कुमारी एवं स्वाति कुमारी ने संयुक्त रूप से सफलता प्राप्त की.डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ. उदय शंकर विद्यार्थी आदि के संरक्षण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें अमर कुमार ने प्रथम,निशु भारती ने द्वितीय एवं मोसर्रत प्रवीण ने तृतीय स्थान हासिल किया.
 डॉ.शकील अख़्तर,डॉ.विमल कुमार,डॉ.अपूर्व सारस्वत,डॉ. जूही कुमारी,डॉ.शशिभूषण सिन्हा,डॉ.पुतुल कुमारी,डॉ.सुष्मिता सोनी,रोमा सिराज आदि के मार्गदर्शन में ललितकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.वही मेंहदी प्रतियोगिता में कोमल कुमारी ने प्रथम,शादिया जबी ने द्वितीय एवं मीनाक्षी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.रंगोली प्रतियोगिता में संगम कुमारी ने प्रथम,संयुक्त रूप से अन्नू कुमारी एवं रोहित कुमार ने द्वितीय एवं अनामिका कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया.क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में अंकिता कुमारी ने प्रथम एवं शमा परवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.आन द स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता में रविकांत राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.कार्टूनिंग प्रतियोगिता में शमा परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा,प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार सिंह,डॉ. राजकिशोर,डॉ. मनोहर कुमार यादव,डॉ. ज्वाला प्रसाद राय,डॉ. अनिल ठाकुर,डॉ. शैलेश कुमार,डॉ. महताब आलम खां एवं डॉ.अकील अहमद के संयुक्त निर्देशन में ‘अंधेर नगरी’ एवं आजादी का अर्थ शीर्षक नाटक का आकर्षक मंचन किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!