Tuesday, January 14, 2025
New To IndiaPatna

खुशखबरी:कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 198 रुपये तक घटे दाम, जानिए नए रेट..

डेक्स।Commercial LPG Cylinder,उच्च स्तर पर बनी महंगाई के बीच जुलाई महीने की पहली तारीख को ही लोगों को अच्छी खबर मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है. आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं. इससे पहले इनकी कीमतें 2219 रुपये थीं.

अलग-अलग शहरों में इतने बढ़े दाम

कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में इंडेन (Indane) के कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ते हुए हैं. हालांकि अन्य बड़े शहरों में लोगों को तुलनात्मक रूप से कम राहत मिली है. कोलकाता में इन सिलेंडरों के दाम 182 रुपये कम किए गए हैं. इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 190.50 रुपये कम हुए हैं. चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए गए हैं. हालांकि घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था.

ऐसे बदले कमर्शियल सिलेंडर के दाम (सभी कीमतें दिल्ली की हैं और रुपये में हैं):

01 मार्च: 2012
22 मार्च: 2003
01 अप्रैल: 2253
01 मई: 2355.5
07 मई: 2346
19 मई: 2354
01 जून: 2219
01 जुलाई: 2021
मई में 2 बार बढ़े घरेलू सिलेंडरों के दाम

इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कमी की गई थी. वहीं मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए गए थे. सबसे पहले 07 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे. इसके बाद 19 मई को भी इनके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में हालिया नरमी के बाद आम लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे.

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)

दिल्ली: 1003
मुंबई: 1003
कोलकाता: 1029
चेन्नई: 1019
लखनऊ: 1041
जयपुर: 1007
पटना: 1093
इंदौर: 1031
अहमदाबाद: 1010
पुणे: 1006
गोरखपुर: 1012
भोपाल: 1009
आगरा: 1016
रांची: 1061

Kunal Gupta
error: Content is protected !!