Saturday, January 11, 2025
New To India

CBSE Results 2022: सीबीएसई 10वीं,12वीं का रिजल्ट का इंतजार खत्म,आज Result जारी होने की उम्मीद ।

CBSE Results 2022: The wait for CBSE 10th, 12th results is over, expected to be released today. CBSE Results 2022 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 जुलाई महीने में ही जारी किया जाना है। हालांकि बोर्ड की ओर से सीबीएसई टर्म-2 रिजल्ट घोषित किए जाने की डेट व टाइम का ऐलान किया जाना बाकी है। उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से जल्द ही रिजल्ट के बारे में सूचना जारी की जाएगी। सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों
cbseresults.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in और अन्य वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा।

सीबीएसई टर्म-2 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब 35 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

(CBSE 10th, 12th results)

4 जुलाई को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई के आसपास और 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई के आसपास जारी होगा। हालांकि सीबीएसई ने अभी तक परीक्षा परिणाम तिथि व रीचेकिंग प्रक्रिया की तारीखों को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। 10वीं 12वीं के कुल मिलाकर करीब 35 लाख स्टूडेंट्स ने इस बार 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी। इस बार दसवीं की परीक्षा में 21,16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14,54,370 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!