Saturday, January 11, 2025
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर की आर्टस टापर ओजस्वनी बनना चाहतीं हैं आइएएस..

मुजफ्फरपुर,। (CBSE Class 12th Result 2022): कच्चीपक्की स्थित माई स्थान निवासी सुरेंद्र कुमार और बेबी देवी की पुत्री ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आर्ट संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। ओजस्वनी संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा है। वह आगे आइएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं। बतातीं हैं कि स्कूल में कक्षाओं में पढ़ाए गए पाठ का वह घर पर स्वयं से निरंतर अध्ययन करती थीं। ओजस्वनी को उम्मीद थी कि परिणाम बेहतर आएगा। सुबह से ही परिणाम के लिए इंतजार कर रही ओजस्वनी ने जब डिजिलाकर पर परिणाम देखा तो खुशी से झूम उठी। बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तक से ही पूरी तैयारी की। ओजस्वनी को अंग्रेजी कोर में 98, हिंदी कोर में 96, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 100 और भूगोल में 99 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं एडिशनल विषय के रूप में चयनित पेंटिंग विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

छात्रों की मेहन लाई रंग, अच्छे नंबर से परीक्षा पास करने बाद स्कूलों में जश्न

दरभंगा :सरस्वती विद्या मंदिर मनीगाछी के आयुष रंजन ने शुक्रवार को प्रकाशित सीबीएसई के रिजल्ट में सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय तथा जिले का नाम रौशन किया है। विद्यालय के निदेशक जयनारायण झा ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। ङ्क्षरकी कुमारी , अंजली , शुभम , ज्योत्स्ना आदि ने भी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले के छात्रों के बीच नयी लकीर खींच दी है। प्रबंधक शंभू कुमार झा और प्राचार्य डॉ संजय कुमार झा ने इस सफलता के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है

प्रिया बनी दरभंगा पब्लिक स्कूल की टापर

दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल कुमारी ने विज्ञान , कला एवं वाणिज्य तीनों विषय के परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय की परीक्षार्थी प्रिया को 95.4 प्रतिशत अंक मिले। अमन कुमार शर्मा को 93.6, खुशी झा को 93 और सुगंध कुमार मिश्रा को भी वाणिज्य संकाय में 92.6 प्रतिशत अंक मिले। प्राचार्य मदन कुमार मिश्रा ने बताया कि गत पांच वर्षों में तीन वर्ष वाणिज्य संकाय में हमारे बच्चों ने टाप कर नया कृतिमान बनाया है। इसमें 40 बच्चों में 12 ने 90 प्रतिशत अंक पाए। तेजस रणजीत ने विज्ञान में 95 प्रतिशत, आंचल कुमारी ने 92.6 आयर प्रेरणा नारायण ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले राजू कुमार , विभूति कुमार मिश्रा सहित कई छात्र शामिल है। विशाल गौरव ने रिजल्ट पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 145 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 18 प्रतिशत ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बेहतर उपलब्धी पाई है।

मुकुंद ने किया बेला पब्लिक स्कूल में टाप

पब्लिक स्कूल बेला के छात्र मिश्रा मुकुंद कुमार ने 96 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 वीं की परीक्षा में अपने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। विभूति झा को 96 और सुदीक्षा अग्रवाल को 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। चंदन कुमार ठाकुर ने 94 .4 तथा पलक कानोडिया ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। 40 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गजब का प्रदर्शन किया। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के सचिव डा. बीके मिश्रा, निदेशक राहुल मिश्रा , प्राचार्य आरआर चौरसिया समेत शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!