Sunday, January 12, 2025
Patna

CBSE 10th. Result 2022:आज आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट,इस साइट पर देखें नतीजे

पटना, डेस्‍क। CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं के रिजल्‍ट (CBSE 10th. Result) को लेकर यह लेटेस्‍ट अपडेट है। सूत्र बता रहे हैं कि बोर्ड रिजल्‍ट गुरुवार को जारी कर सकता है। इसकी संभावना अधिक है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्‍ट बुधवार की शाम से 23 जुलाई के बीच कभी भी आ सकता है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) रिजल्‍ट जारी करेंगे। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। परीक्षार्थी रिजल्‍ट सीबीएसई की वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

 

बिहार के ढ़ाई लाख परीक्षार्थियों को रिजल्‍ट का इंतजार

 

26 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की गई सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में देश में 35 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। पटना जोन की बात करें तो यहां के करीब ढाई लाख परीक्षार्थी हैं। परीक्षा पास करने के सभी विषयों में न्‍यूनतम 30 प्रतिशत प्राप्‍तांक जरूरी है। अनुत्‍तीर्ण परीक्षार्थियों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करेगा।

 

रिजल्‍ट के लिए सीबीएसई का परीक्षा संगम पोर्टल लान्‍च

 

रिजल्‍ट के लिए सीबीएसई ने इस साल ‘परीक्षा संगम’ नाम से नया आनलाइन वेब पोर्टल लान्‍च किया है। इसके अलावा परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट्स cbse.gov.in एवं cbseresults.nic.in पर भी रिजल्‍ट देख सकते हैं।

 

 

वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाएं।

‘स्कूल’ लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर ‘परीक्षा गतिविधि’ पर क्लिक करें।

थ्योरी मार्क्स अपलोड पर क्लिक करें।

रिजल्ट जारी होने की स्थिति में वह आपके स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्‍ट को डाउनलोड व प्रिंट कर लें।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देखें परिणाम

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

होम पेज खुलेगा। इसपर 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा लिंक क्लिक करें।

नए खुले पेज पर रोल अपेक्षित जानकारी (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज कर सबमिट कर दें।

रिजल्ट जारी होने की स्थिति में वह आपके स्‍क्रीन पर दिखेगा।

रिजल्‍ट को डाउनलोड व प्रिंट कर लें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!