Saturday, January 11, 2025
New To IndiaPatna

BSNL :- महज 228 रुपये में सालभर चालू रहेगी सिम,इस कम्पनी के देखें बेनिफिट्स ।

BSNL,नई दिल्ली। हम सभी आजकल दो सिम रखते हैं। सेकेंडरी सिम को हम केवल ऑप्शनल रखते हैं और इसे एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन इसे ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अब सेकेंडरी सिम है तो आपको इसे एक्टिव भी रखना पड़ेगा। लेकिन आप इस पर आप ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसा प्लान बता रहे हैं जिसमें आपको मात्र 230 रुपये खर्च करने होंगे और आपका सिम पूरे एक साल तक एक्टिव रहेगा। बता दें कि यह प्लान BSNL का है। तो चलिए जानते हैं कैसे।

BSNL का ये प्लान करेगा मदद- कंपनी एक जबरदस्त प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत 19 रुपये है। यह प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है। यह आपकी सिम को एक्टिव रखने में मदद करेगा। यह प्लान एक रेट कटर है। इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी गई है। यह प्लान आपकी सिम को एक्टिव रखने में मदद करेगा। इसका सीधा मतलब यह है कि आप किसी की कॉल को रिसीव भी कर पाएंगे और बाकी सर्विसेज का भी लाभ ले पाएंगे। अगर आप साल भर के लिए यह प्लान लेते हैं तो आपको कुल मिलाकर 228 रुपये देने होंगे। कैल्क्यूलेशन की बात करें तो 19 रुपये को अगर 12 से भाग करें तो 228 रुपये होता है। ध्यान रहे कि यह प्लान हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में रिचार्ज करने से पहले यह जान लें कि यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।

अगर बात करें दूसरी निजी कंपनियों की तो आपको 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्चने होते हैं अपना सिम एक्टिव रखने के लिए हैं। अगर आपके पास बीएसएनएल की सिम है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 3जी सर्विस मिलेगी। इसमें आपको 4जी सर्विस नहीं मिलेगी। हालांकि, कंपनी जल्द ही देश में 4जी सर्विस लॉन्च कर सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!