Monday, November 25, 2024
Weather UpdatePatna

Bihar Weather Updated:बिहार के सभी जिलों में अभी जारी रहेगी उमस भरी गर्मी,जानें कब मिलेगी राहत..

Bihar Weather Updated:पटना: बिहार में अगले दो दिनों तक उमस भरी गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. इसके बाद राज्य में बारिश होने के आसार हैं. वर्तमान में मानसून की ट्रफ रेखा गुजरात, मध्य प्रदेश होते हुए ओडिशा तक गुजर रही है. इसके कारण प्रदेश में पूर्वा का प्रवाह जारी है. पूर्वा हवा अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है, जो तेज धूप के कारण उमस में बदल जा रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसके 20 जुलाई तक बिहार पहुंचने की उम्मीद है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में मानसून काफी कमजोर स्थिति में है. ऐसे में स्थानीय कारणों से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही है, लेकिन अगले 24 घंटे के अंदर राज्य में भारी वर्षा की उम्मीद नहीं है. इधर, आम लोग बारिश नहीं होने से काफी परेशान है. उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल है. वहीं, समय पर बारिश नहीं होने के कारण राज्य में सूखे की स्थिति बन रही है. कई जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जिससे खेतों में धुल उड़ रहे हैं और दरारें पड़ी हैं. बारिश नहीं होने के कारण खेत की बुआई प्रभावित हुई है.

मानसून में उतार-चढ़ाव होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया

इधर, मौसम विज्ञानी का कहना कि मानसून की वर्षा में उतार-चढ़ाव होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. किसी साल बारिश अधिक होती है तो कभी वर्षा कम होती है. यह स्वाभाविक है. वहीं, शनिवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान हवा में आद्र्रता 58 प्रतिशत रही. शनिवार की सुबह से ही मौसम में तल्खी देखी गई, जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई. वहीं, शनिवार को बिहार के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. हालांकि, इस दौरान राज्य में कहीं भी भारी बारिश की सूचना नहीं है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!