Bihar Weather Update:अभी नहीं मिलेगी राहत,इस तारीख से हो सकती है मानसून की तेज बारिश..
Bihar Weather Update:पटना. बिहार में मानसून के कमजोर होने की वजह से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में खबर है कि अभी अच्छी बारिश के लिए लोगों को और ज्यादा इंतजार करना होगा। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अब 18 जुलाई के बाद ही मानसून सक्रिय होगा। इससे पहले बिहार में भारी बारिश के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा का कहना है कि मानसून के दौरान बारिश में उतार-चढ़ाव होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया होती है।
गौरतलब है कि वर्तमान में देश के वेस्ट पार्ट यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , कर्नाटक व केरल में सर्वाधिक बारिश हो रही है। जबकि वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश सामान्य से भी कम है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से मानसून की ट्रफ रेखा करीब एक ही स्थान से गुजरने की वजह से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हो पा रही है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बिहार समेत कम बारिश वाले राज्यों में ये स्थिति 17 जुलाई तक बनी रह सकती है। 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में बदलाव की उम्मीद है जिसके बाद मानसून की झमाझम बारिश प्रदेश में शुरू हो सकती है। फिलहाल बिहार में गर्मी का कहर लगातार जारी है। कई इलाकों में लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान हैं।