Monday, January 13, 2025
Patna

Bihar weather Update: बिहार के इन जिलों में 3 अगस्त तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल..

Bihar weather Update: बिहार में मानसून (Bihar Weather) सक्रिय हो चुका है. विभाग की मानें तो फिलहाल मानसून की रेखा पटना के ठीक ऊपर से गुजर रही है. बीते शुक्रवार को यह लाइन पटना के ऊपर से शाम को जैसे ही आयी, वैसे ही पटना शहर में आधा घंटा से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई. शाम को हुई इस बारिश ने पूरे शहर को भिगोया. आइएमडी के मुताबिक बिहार में आगामी 3 अगस्त तक लगातार मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इन शहरों में हुई थी बारिश
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में शुक्रवार को औसतन 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. बता दें कि पटना में अब तक कुल बारिश 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. पटना के बिक्रम में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पटना के अलावा अररिया, वैशाली और भोजपुर जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गयी थी.

प्रदेश में बरसात की रफ्तार में कमी
बता दें कि ब‍िहार में शुरुआती दौर में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. उसके बाद से ही प्रदेश में बरसात की रफ्तार काफी कम हो गई थी. दूसरी तरफ तेज धूप निकलने से औसत अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में किसानो के साथ-साथ लोगों को उमस भरी धूप का भी सामना करना पड़ रहा है.

खेतीबारी हुई प्रभावित
बिहार में मानसून की बारिश नहीं होने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुई है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्‍छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन औसत अच्‍छी बारिश की संभावना फिलहाल न के बराबर है. खासकर खेतीबारी के लिए समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं. अच्‍छी बारिश नहीं होने की वजह से खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!