Friday, November 15, 2024
Patna

Bihar Startup Policy:आइडिया लाइए और ले जाइए 10 लाख का ब्याज मुक्त सीड फंड…

Bihar Startup Policy 2022:पटनाः उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 (Bihar Startup Policy 2022) को लांच किया. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 और स्टार्टअप पोर्टल के लान्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz) ने कहा कि बिहार के युवा उद्यमियों को उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक और बढ़िया मौका दे रहा हूं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के बाद बिहार के युवा बिहार स्टार्टअप नीति का लाभ उठाकर अपनी तकदीर संवार सकते हैं.

शाहनवाज ने कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत सीड फंड के रूप में 10 साल के लिए 10 लाख रुपये की रकम बिना ब्याज के दी जाएगी. सीड फंडिंग के बाद भी स्टार्टअप्स के ग्रोथ में या उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन, ट्रेनिंग या मार्केटिंग में मदद चाहिए तो उसके लिए भी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत आवश्यक प्रावधान किए गए हैं.

पॉलिसी के अंदर क्या-क्या सुविधाएं?

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सबसे अहम है कि स्टार्टअप्स को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा जो 10 साल तक ब्याज मुक्त रहेगा. इसके अलावा अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम (Rigorous Training for Product Enhancement & Funding) में हिस्सा लेना चाहती है तो उसके लिए 3 लाख तक के अनुदान का प्रावधान पॉलिसी में किया गया है. अगर कोई स्टार्टअप कंपनी एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त करने में सफल रहती है तो सरकार की तरफ से कुल प्राप्त निवेश का 2% सफलता शुल्क के तौर पर दिया जाएगा. अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एंजेल इन्वेस्टर से फंड उठाने में सफल रहती है और उसके बाद भी अतिरिक्त फंड की जरूरत रहती है तो उसके लिए उद्योग विभाग के स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन का भी प्रावधान है.

कोवर्किंग स्पेस का हो रहा निर्माण

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप्स की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कोवर्किंग स्पेस की भी सुविधा देंगे. इसके लिए तैयारी चल रही है। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के 5वें तल और बीएसएफसी बिल्डिंग, फ्रेजर रोड में स्टार्टअप बिजनेस सेंटर के नाम से कोवर्किंग स्पेस का निर्माण किया जा रहा है. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 की सुविधा के लिए बिहार स्टार्ट-अप पोर्टल https://startup.indbih.com पर आवेदक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!