Friday, January 10, 2025
Patna

Bihar News:अंतरजातीय विवाह से नाराज पूर्व विधायक ने दी थी बेटे की हत्या की सुपारी,4 गिरफ्तार ।

पटना: पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर अपनी ही बेटी के हत्या की प्लानिंग का आरोप है. पूर्व विधायक ने बेटी की हत्या के लिए पांडव गिरोह के कुख्यात अपराधी छोटे सरकार को 20 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी. हालांकि, घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने पूर्व विधायक और छोटे सरकार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया है, जिससे पूर्व विधायक नाराज थे और अपनी बेटी की हत्या के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये की सुपारी दे दी. उन्होंने पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह के गुर्गे छोटे सरकार को सुपारी दी थी. वह पांडव गिरोह का सदस्य बताया जाता है. पुलिस के सामने छोटे सरकार ने कबूल किया है कि वो पटना में बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. उसने यह भी बताया कि इसकी पूरी प्लानिंग पटना के बोरिंग रोड में हुई थी.
पटना के बोरिंग रोड में पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

बता दें कि पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी अभी पटना के बोरिंग रोड में रह रही है. बोरिंग रोड में ही उस पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. इस लेकर उसने पुलिस में लिखित आवेदन दिया था. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी छोटे सरकार के साथ ही पूर्व विधायक और उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा और छोटे सरकार को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!