Monday, January 13, 2025
Patna

Bihar News :- लायंस क्लब ऑफ सेंटेनियल ने डॉ. मोहनका को किया सम्मानित ।

Patna.डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ऑफ सेंटेनियल की ओर से डॉ. शशि मोहनका को सम्मानित किया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष रितु भरतिया ने कहा कि डॉक्टर पृथ्वी के भगवान होते हैं। मरीजों की सेवा ही उनका धर्म है। क्लब की सचिव अनुराधा मित्तल ने कहा कि डॉ. मोहनका द्वारा पिछले 10 से 15 वर्षों में चार हजार से अधिक गरीबों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निःशुल्क किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त डॉ. मोहनका ने 25 हजार से अधिक मरीजों के आंखों की जांच निःशुल्क की है। कोषाध्यक्ष अंजू पोद्दार ने बताया कि डॉ. मोहनका ने गरीब मरीजों की जांच के लिए न्यू बहादुरपुर में श्री बालाजी नेत्रालय की दूसरी शाखा खोली है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!