Wednesday, January 8, 2025
Muzaffarpur

बिहार के इस जिले में सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल..

मुजफ्फरपुर। सावन के प्रत्येक सोमवार को शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
रविवार रात्रि से सोमवार तक बाबा के मंदिर में जलाभिषेक होता है। इसके बाद विभिन्न मार्गों से होकर कांवरिया बाहर निकलते हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में 18 और 25 जुलाई व एक और आठ अगस्त को सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही सभी पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!