Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार के यात्रियों को अब कोलकाता और वाराणसी नहीं किया जाएगा डायवर्ट,अब 700 मीटर की विजिबिलिटी में लैंड करेंगे विमान..

पटना : इस बार घने कोहरे के दौरान जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों की लैडिंग में कोई परेशानी नहीं होगी। यात्रियों को घने कोहरे के कारण पटना के बजाय कोलकाता अथवा वाराणसी में डायवर्ट नहीं किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट को कैट 1 लाइट से सुसज्जित किया जाएगा। इससे इसकी विजिबिलिटी 700 मीटर तक हो जाएगी। पहले जहां 1200 मीटर की विजिबिलिटी पर ही विमानों की लैंडिंग कराई जाती थी, वहीं इस उपकरण के लगने के बाद 700 मीटर की ²श्यता रहने  पर भी विमानों की लैंङ्क्षडग आसानी से हो जाएगी। एयरपोर्ट पर कैट 1 लाइट उपकरण लगाने की प्रक्रिया तेज गति से शुरू कर दी  गई है। इसी साल जुलाई तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त-सह-अध्यक्ष, विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति कुमार रवि की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निदेशक अंचल प्रकाश द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं विकास के बारे में जानकारी दी गई। पटना एयरपोर्ट के चल रहे विस्तार एवं विकास कार्यों के मद्देनजर यातायात प्रवाह प्रबंधन एवं सुरक्षात्मक मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया गया। कैट-। लाइट का अधिष्ठापन एवं सटीक स्थान, सर्वे के अनुसार अतिरिक्त पेड़ों की छंटाई, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन परिसर से नीलगायों का स्थानान्तरण, पटना एयरपोर्ट के नजदीक कूड़े का उचित निस्तारण, उचित प्रकाश व्यवस्था सहित सभी सुरक्षात्मक कार्य-बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सुगम यातायात के लिए एयरपोर्ट की व्यवस्था के बारे में निदेशक ने विस्तार से बताया। निदेशक ने बताया कि फ्लाइट सुरक्षा हेतु नियमित अंतरालों पर पेड़ों की छंटाई किया जाना आवश्यक है। इसके लिए संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक के साथ नियमित तौर पर समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पटना नगर निगम, वन एवं पर्यावरण विभाग, नगर विकास विभाग, पटना पुलिस, यातायात, जैविक उद्यान, विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को समय पर  पूरा करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त को पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में जलजमाव से बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ रखने को कहा।

 इस बैठक में जिलाधिकारी डा. चन्द्रशेखर ङ्क्षसह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, जिला वन पदाधिकारी, निदेशक अंचल प्रकाश, कमाङ्क्षन्डग आफिसर भारतीय वायुसेना, बिहटा, अपर समाहर्ता, विधि-व्यवस्था, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, पटना, संजय गांधी जैविक उद्यान के उप निदेशक, समादेष्टा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, मंडल रेल प्रबंधक के प्रतिनिधि, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!