Friday, April 4, 2025
Patna

बिहार की इन अभिनेत्रियों का Bollywood में बज रहा डंका, कुमकुम से दबंग गर्ल सोनाक्षी तक लंबी है लिस्‍ट..

Bihar in Bollywood.पटना, डेस्‍क। Bihar in Bollywood: बालीवुड (Bollywood) फिल्मों में बिहार के कई चेहरे नजर आते रहे हैं। बिहार की अभिनेत्रियों ने भी हिंदी फिल्‍म इंडस्ट्री में बड़े मुकाम हासिल किए हैं। गुजरे जमाने की कुमकुम (Kumkum) से आज के दौर की सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha), नेहा शर्मा (Neha Sharma) व नीतू चंद्रा (Nitu Chandra) का जन्‍म बिहार में हुआ है तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी तब के अविभाजित बिहार (अब झारखंड) में जन्‍मीं हैं। बालीवुड अभिनेत्री एवं अभिनेता व निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) की पत्‍नी रहीं दीप्ति नवल (Dipti Nawal) भी बिहार की बहु रहीं हैं। प्रकाश झा एवं दीप्ति नवल का अब तलाक हो चुका है। आइए आज नजर डालते हैं बिहार में जन्‍मीं कुछ ऐसी अभिनेत्रियों की, जिनका बालीवुड में डंका बजता रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा

आज के दौर की बात करें तो बिहार में जन्‍मीं बालीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा का नाम सबकी जुबान पर आ जाता है। फिल्‍म इंडस्ट्री में ट्रेडिशनल लुक के साथ सलमान खान (Salman Khan) के ‘दबंग’ के साथ साल 2010 में एंट्री करने वाली सोनाक्षी अब बालीवुड की ग्लैमर गर्ल हैं। फिल्‍म ‘दबंग’ के लिए उन्‍हें फिल्‍फेयर अवार्ड भी मिला था। सोनाक्षी बालीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी हैं। राउडी राठौर, सन आफ सरदार, दबंग 2, होलीडे: ए सोल्‍जर इज नेवर आफ ड्यूटी एवं लुटेरा उनकी कुछ अन्‍य चर्चित फिल्‍में हैं

प्रियंका चोपड़ा

अविभाजित बिहार के जमशेदपुर में (अब झारखंड में) 18 जुलाई साल 1982 को जन्‍मीं व पली-बढ़ीं प्रियंका चोपड़ा बालीवुड के बाद अब हालीवुड में भी जलवे बिखेर रहीं हैं। उन्‍होंने बाजीराव मस्‍तानी एवं जय गंगाजल सहित हिंदी की कई यादगार फिल्में दी हैं। भारत सरकार ने उन्‍हें साल 2016 में पद्मश्री सम्‍मान से नवाजा।

नेहा शर्मा

बिहार के भागलपुर में जन्‍मीं व पली-बढ़ीं नेहा शर्मा के पिता कांग्रेस के नेता हैं, लेकिन नेहा ने राजनीति के बदले फिल्मों की ओर रूख किया। नेहा ने 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुता’ से अपना फिल्मी करियर की शुरू किया। उन्‍होंने मोहित सूरी की फिल्म ‘क्रूक’ के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी अन्‍य चर्चित फिल्‍मों में तेरी मेरी कहानी, क्‍या सुपर कूल हैं हम, श्‍मला पगला दीवाना 2, यंगिस्‍तान शामिल हैं। यंगिस्‍तान का उनका गाना ‘सुनो संगमरमर हैं हम’ लोगों की काफी पसंद किया गया है।

नीतू चंद्रा

पटना में जन्मी व पली-बढ़ीं नीतू चंद्रा ने साल 2005 में फिल्‍म ‘गरम मसाला’ से अपना फिल्‍मी करियर शुरू किया। इसके पहले साल 2003 में उन्‍होंने तेलुगु फिल्‍म ‘विष्‍णु’ किया। ‘वन टू का फोर’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘रण’, ‘नो प्रोब्लम’, ‘अपार्टमेंट’, ‘ओए लकी, लकी ओए’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्‍होंने एक भोजपुरी फिल्‍म ‘देसवा’ बनाया है, जिसका हिंदी वर्जन साल 2015 में ‘वंस अपान ए टाइम इन बिहार’ के नाम से बनाया गया है। कालेज के दिनो में वे माडलिंग भी कर चुकी हैं।

कुमकुम

बात गुजरे दौर की करें तो बिहार की कुमकुम का नाम सहज याद आता है। बिहार के शेखपुरा में जन्‍मीं व पली-बढ़ीं जैबुन्निसा का फिल्‍मी नाम कुमकुम था। बालीवुड की करीब 115 फिल्‍मों में काम करने वाली कुमकुम ने मदर इंडिया, कोहीनूर, उजाला, नया दौर, श्रीमान् फंटूस, इक सपेरा इक लुटेरा, गंगा की लहरें, राजा और रंक, आंखें, ललकार, गीत आदि कई यादगार फिल्‍मों में काम किया है।

और भी कई नाम

बालीवुड की उक्‍त अभिनेत्रियों के अलावा बिहारी अभिनेत्रियों की लिस्‍ट में और भी कई नाम हैं। कामल वर्मा, श्रीती झा, संदाली सिन्‍हा, श्‍वेता बसु, शिल्‍पा सिंह, रिचा सोनी, शिल्‍पी शुक्‍ला एवं अनुरिता झा आदि कई और नाम भी हैं। लिस्‍ट लंबी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!