Sunday, January 12, 2025
Patna

Bihar Dial 112; इमर्जेंसी सेवा के लिए आज से सिर्फ एक number- डायल करें 112; कॉल करते ही फौरन मिलेगी मदद ।

पटना. आपातकालीन परिस्थितियों में मदद के लिए अब आपको ज्‍यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. बिहार में अब डायल 112 सेवा शुरू की गई है. इमर्जेंसी हालात में इस फोन नंबर पर कॉल करने पर फौरन मदद मिलेगी. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बुधवार को डायल 112 की शुरुआत करेंगे. इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है. योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में डायल 112 लिखी पुलिस की गाड़ियां अलग अलग जगहों पर पहले से मुस्तैद रहेंगी. डायल 112 6 जुलाई से काम करना शुरू कर देगा.

एंबुलेंस की जरूरत हो या फिर फायर ब्रिगेड की या फायर पुलिस को कॉल करना हो तो आपको अलग-अलग हेल्‍पलाइन नंबर्स पर कॉल नहीं करना होगा. बस आप डायल 112 पर कॉल कीजिए आपको सभी तरह की इमर्जेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी. हालांकि, अब तक पटना समेत कुछ जिलों में ही इसका ट्रायल चल रहा था. बुधवार से इसकी विधिवत शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसे इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम या ईआरएसएस यानी डायल 112 कहते हैं.

डायल 112 सेवा शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी.

बताते चलें की डायल 112 की सेवा का लाभ फिलहाल जिला मुख्यालय वाले शहरों को ही मिलेगा. इसके बाद धीरे-धीरे अनुमंडल और प्रखंड स्तर तक इसे ले जाने की योजना है. उद्घाटन से पहले जिला मुख्यालय वाले शहरों में डायल 112 के लिए जरूरी वाहन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. गौरतलब है कि डायल 112 के लिए विशेष बोलेरो गाड़ियां मंगाई गई हैं जो जीपीएस समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें मददगार तक पहुंचने के लिए रूट मैप देखने की भी व्यवस्था होगी.

इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है. योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में डायल 112 लिखी पुलिस की गाड़ियां अलग अलग जगहों पर पहले से मुस्तैद रहेंगी. डायल 112 पर कॉल करते ही जरूरतमंदों को आपातकालीन परिस्थितियों में तत्‍काल मदद मिलेगी.

(Bihar Dial 112: For emergency service from today only one number – dial 112)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!