Sunday, December 22, 2024
Patna

बिहार के इस शहर से कई जगहों के लिए चलेंगी सेमी डीलक्स बसें, निजी बसों से कम होगा किराया.

बिहार में अब लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने के लिए सिर्फ ट्रेनों पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ता है. क्योंकि अब बसों की सुविधा भी मौजूद है. इन बसों में वैसे बस भी शामिल है जो दूसरे राज्यों में भी जाते हैं. बिहार की राजधानी पटना सहित कई शहरों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की बसें मिलने लगी हैं. इन्हीं बसों की लिस्ट में एक और बस शामिल होने जा रही है. जिसका संचालन राजकीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है.

इसके तहत मोतिहारी से लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और काठमांडू के लिए बसों का संचालन होने जा रहा है. इसके अलावा पटना से रांची के लिए भी नई सेमी डीलक्स बसें संचालित होने वाली है. इन बसों के लिए संबंधित विभाग के पास किराया, समय और रुट आदि का प्रस्ताव भेजा गया है. इन प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने के बाद बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा।

अभी तक पटना से काठमांडू की बस मोतिहारी के रास्ते चलाई जा रही है. लेकिन अगले महीने के अंत से मोतिहारी से काठमांडू के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो दिल्ली जाने वाली बसों का किराया 1280 रुपया है. जिसपर आठ लाख का बिमा भी दिया जा रहा है. अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो इस स्थिति में बीमे के राशि पीड़ित के परिवार को दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन शाम साढ़े पांच और साढ़े सात बड़े दिल्ली के लिए दो वॉल्वो बस खुल रही है. मोतिहारी से पटना का किराया 214 रूपये हैं. जबकि मोतिहारी से काठमांडू का किराया 785 रुपया रखा गया है. निजी बसों का किराया इससे कम है. मोतिहारी बस डिपो से पटना के लिए अंतिम बस रात्रि साढ़े नौ बजे खोली जाती है.

प्रतिष्टान के अधीक्षक राजीव नारायण झा की माने तो यात्रियों के लिए इस महीने के अंत तक मोतिहारी से रांची के लिए सीधी बस सेवा की शुरूआत की जाएगी। साथ ही पटना, दिल्ली, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के लिए नई बसों के परिचालन किया जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!