Friday, January 10, 2025
Jobs VacancyPatna

325 केंद्रों पर छह जुलाई को संपन्न हुई Bihar B.Ed  संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को होगा जारी..

 Bihar B.Ed Joint Entrance Examination,
दरभंगा । बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा सूबे के 11 शहरों के 325 केंद्रों पर छह जुलाई को संपन्न हुई है। इसी दिन देर शाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। अब परीक्षा परिणाम जारी करने की दिशा में राज्य नोडल केंद्र सक्रिय हो गया है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी की उत्तर कुंजी पर आए वैध आपत्ति पर विचार किया जाएगा। कहा कि 21 जुलाई को परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू. बिहारसीइटीबीएड-एलएनएमयू.इन जारी किया जाएगा।

25 जुलाई से प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थियों की शुरू होगी काउंसलिग दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 25 जुलाई से चार अगस्त तक काउंसलिग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। काउंसलिग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही बीएड कालेजों का चयन करना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 12 कालेज का चयन कर सकेंगे। काउंसिलिग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सौ रुपये, बीसी, ईबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

11 अगस्त को जारी किए जाएंगे अभ्यर्थियों को आवंटित कालेजों के नाम

सीईटी-बीएड के आधिकारिक वेबसाइट पर 11 अगस्त को आवंटित कालेजों की सूची जारी कर दी जाएगी। 22 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कालेजों के लिए स्वीकृति देंगे। साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से 22 अगस्त तक आवंटित कालेजों में आनलाइन तीन हजार रुपये जमा करने होंगे। वहीं 12 अगस्त से 26 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कालेजों में जाकर पेपर सत्यापन और नामांकन करा सकेंगे।

29 से शुरू होगी सेकेंड राउंड के नामांकन की प्रक्रिया

फ‌र्स्ट राउंड के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीट रिक्त रहने की स्थिति में दिनांक 29 अगस्त से सेकेंड राउंड के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सेकेंड राउंड में रजिस्ट्रेशन एवं कालेजों के चयन की सुविधा नहीं होगी। सभी सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि प्रथम राउंड में ही रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। सेकेंड राउंड में जिन कालेजों में सीटें खाली होगी। उसमें आवंटित छात्रों की सूची जारी होगी।

12 सितंबर से होगा वर्गारंभ

सीइटी-बीएड में नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही 12 सितंबर 2022 से बिहार के सभी 14 विश्वविद्यालयों के अधीन बीएड कालेजों में वर्गारंभ शुरू किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रुचि एवं सुविधानुसार बीएड कालेजों एवं संस्थान का चयन कर सकेंगे। कालेजों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!