Sunday, November 24, 2024
Patna

बिहार बीएड नामांकन 2022 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट,प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी मिस न करें..

Bihar B.Ed Enrollment 2022 ।दरभंगा। दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी 25 जुलाई से चार अगस्त तक आधिकारिक साइट पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 11 अगस्त को संबंधित अभ्यर्थियों को आवंटित बीएड कालेजों की सूची जारी कर दी जाएगी।

– आवंटित बीएड कालेजों की सूची 11 अगस्त को होगी जारी

– बीएड में नामांकन के लिए 25 से चार अगस्त तक अभ्यर्थी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

– 12 अगस्त से 26 अगस्त तक अभ्यर्थियों आवंटित बीएड कालेजों में पेपर सत्यापन कराना होगा

सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि सफल अभ्यर्थी 25 से चार अगस्त तक आनलाइन काउंसिङ्क्षलग एवं नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सफल अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इस दौरान बीएड कालेजों का चयन भी करना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 12 बीएड कालेजों का चयन कर सकेंगे। वरीयता के आधार पर कालेजों का चयन करें, ताकि उनकी रुचि एवं सुविधा के अनुकूल बीएड कालेज मिल सके।

इस प्रकार होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क :

-अनारक्षित वर्ग के लिए 1000

-बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750

– एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

12 अगस्त से पेपर सत्यापन

रजिस्ट्रेशन के बाद नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थी 12 अगस्त से 26 अगस्त तक आवंटित कालेजों में पेपर सत्यापन करवा सकेंगे। इसके बाद नामांकन सुनिश्चित होगा। काउंसिङ्क्षलग से नामांकन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 जारी किया गया है।

36 हजार आठ सौ 50 सीट पर होगा नामांकन

बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बीएड कालेजों में आवंटित 36850 सीट पर नामांकन होगा। इसमें छह सरकारी, 29 कांस्टीट््यूएंट, 302 प्राइवेट, 20 अल्पसंख्यक, आठ महिला व एक पुरुष कालेज हैैं। सभी कालेजों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सुविधानुसार कालेजों का चयन करेंगे। कालेजों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं कालेज चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी

-अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लाग-इन करेंगे।

– रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर करेंगे।

-नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करेंगे।

– एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 कालेजों का चयन कर सकेंगे।

-महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित करना होगा।

-चुने गए कालेजों की पुन: जांच कर करना होगा। फिर उसे सेव भी करना होगा।

– इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

-शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर लेना होगा।

-इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!