Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार में 15 अगस्त तक हर घर फहरेगा तिरंगा,हर विभाग से मांगा गया प्लान,जानें क्या है तैयारी..

पटना. देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में इस साल के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार ने आठ से 15 अगस्त तक सूबे में ‘ हर घर झंडा ‘ कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान न सिर्फ सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा फहरेगा, बल्कि गांव-गांव में हर घर में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी
इसको लेकर कला -संस्कृति एवं युवा विभाग को नोडल बनाते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों को अलगअलग जिम्मेदारी दी गयी है. सभी सरकारी विभागों में वितरण के लिए सहकारिता विभाग के बुनकर और जीविका दीदीयां झंडा तैयार करेंगी. इसके लिए सहकारिता विभाग के बुनकरों को आठ हजार और जीविका दीदीयों को 12 हजार झंडों के निर्माण का टास्क मिला है.

इन्हें मिलेगी गांवों की जिम्मेदारी
गांवों में झंडा फहराने की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को दी गयी है. विभाग सरपंच, मुखिया व प्रमुखों से समन्वय कर सभी गांवों के हर घर में झंडा फहराना सुनिश्चित करायेगा. इसके लिए पंचायत भवन या किसी अन्य सरकारी भवन को झंडा बिक्री अथवा वितरण केंद्र बनाया जा सकता है. स्वयं सहायता समूह या स्थानीय स्तर परसिलाई समूह के द्वारा इन झंडों की सिलाई की जा सकती है.

कार्ययोजना की मांग
शिक्षा विभाग के स्तर पर बच्चों को जागरूक करने को लेकर सभी स्कूल,कॉलेज, आंगनबाड़ी आदि केंद्रों पर प्रभातफेरी, नारा एवं लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कराने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह पुलिस, परिवहन, पर्यटन सहित अन्य विभागों से भी कार्ययोजना की मांग की गयी है.

राष्ट्र जागरण का पर्व है, आजादी का अमृत महोत्सव
उपमुख्यमंत्रीरेणु देवी ने सभी बिहारवासियों से स्वतंत्रता दिवस तक हर घर, हर गांव में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आजादी के 75वें वर्ष में देश में 75 सप्ताह तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निश्चय किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!