Tuesday, January 7, 2025
Patna

आपस में भिड़े पुजारियों में जमकर चलीं लाठियां,चढ़ावे के पैसे के लिए मंदिर परिसर बना अखाड़ा..

Bhaluni Bhawani Temple Viral Video:
रोहतास. बिहार में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब राज्य के एक प्रसिद्ध मंदिर में दो पुजारियों का दल आपस में भिड़ गया. पुजारियों की आपसी भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी-डंडे से लेकर लात-घूंसे तक चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घंटी हिलाने वाले हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं.

मामला रोहतास जिला से जुड़ा है जहां दिनारा स्थित प्रसिद्ध भलुनी धाम देवी मंदिर में ये घटना हुई. मंदिर परिसर उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब पुजारियों का दो दल आपस में भिड़ गया. इस दौरान जमकर लाठियां भांजी गई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुजारियों के बीच लाठी-डंडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंडों से प्रहार करता दिख रहा है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाठियों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं.

 

जानकार बताते हैं कि यह वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का ही है जब मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. उसी दौरान चढ़ावा के पैसे को लेकर पुजारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार भी शुरू कर दिया.

भक्तों ने हस्तक्षेप कर पुजारियों को कराया शांत

पूजा करने आए भक्तों तथा स्थानीय दुकानदारों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुजारियों के लाठी-डंडों से मारपीट करने का वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है. सवाल ये उठता है कि जिस देवी मंदिर परिसर में भक्त श्रद्धा से पहुंचते हैं, वहां के पुजारी अगर चढ़ावा के पैसे के लिए मारामारी करें तो यह अशोभनीय हैं. पूजा करने आए भक्तों के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष को मनाया तथा विधिवत फिर से पूजा-अर्चना शुरू हुई.

बारी बारी से अलग-अलग गांव के पुजारियों द्वारा होती है पूजा

चुकी मंदिर ने श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ती है ऐसे में चढ़ावा भी बहुत चढ़ता है जिसका बड़ा हिस्सा पुजारियों को जाता है. आसपास के गांव के ही पुजारी यहां पूजा अर्चना करते हैं जिनसे उनका जीविकोपार्जन होता है. अलग-अलग गांवों के पुजारियों का अलग-अलग तिथियों को पूजा का मौका मिलता है लेकिन इसी में उलटफेर होने पर पुजारियों का दो गुट आमने-सामने हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले.

चढ़ावे के पैसे बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

भलुनी धाम मंदिर काफी विख्यात है एवं पुराना भी है. इन दिनों लगातार इसका विकास भी हो रहा है. ऐसे में हैं श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. लोग अपना मांगलिक कार्य करने के लिए भी भलुनी धाम मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में प्रतिदिन एक बड़ी राशि चढ़ावे के रूप में भक्तों द्वारा मंदिर में उपलब्ध होता है. जिस पैसे के बंटवारे को लेकर पुजारियों के बीच आए दिन तनातनी हो जाती है. लेकिन इस बार यह तनातनी लाठी-डंडों में बदल गई और दोनों पक्ष जमकर मारपीट किए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.सोर्स-news18

Kunal Gupta
error: Content is protected !!