Sunday, December 22, 2024
internationalNew To India

Bakrid Wishes 2022;बकरीद के मौके पर आज अपने प्रियजनों को भेजें यह खास संदेश,पढ़ कर कहेंगे वाह..

Bakrid Mubarak Bakrid Mubarak Wishes Happy Eid al Adha,Eid-al-Adha Wishes 2022:  हमारा देश में सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं फिर वो चाहे होली-दिवाली हो या रमजान या बकरीद। कल  इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद है।  ईद-उल-अजहा का अर्थ कुर्बानी वाली ईद से है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईल-उल-अजहा का पर्व 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है।
ईद-उल-फित्र के बाद ये इस्लाम धर्म का दूसरा बड़ा त्योहार है। ये त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद बनाया जाता है। इस साल भारत में बकरीद 10 जुलाई 2022, दिन रविवार को मनाए जाने की संभावना है। बकरीद की तारीख चांद के दिखने पर निर्धारित होता है। इस त्योहार को कुर्बानी के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए ईद का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश, बधाई इमेज,व्हाट्सएप्प स्टेटस भेज सकते है। तो चलिए जानते हैं उन संदेशों के बारे में जो आप अपनों को इस बकरीद भेज सकते हैं।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
Bakrid Mubarak

2
Bakrid Wishes
तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।

3
Bakrid Wishes 2022:
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
बकरीद मुबारक
4
Bakrid 2022 messages
जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है।
5
Bakrid Wishes
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
6
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

Eid Special Recipe:
हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
बकरीद मुबारक 2022

ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक 2022

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

Bakrid Mubarak

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा
Happy Eid al-Adha 2022

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
(Happy Eid)

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
ईद मुबारक

दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

हर मंजिल आपके पास आ जाए
हर दुख दर्द आपसे दूर हो जाए
इस बकरीद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए
Happy Bakrid 2022

मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करें हर फर्ज खुदा की रहमत में
बिगड़ी बात बन जाए कुछ ही मोहलत में
बकरीद मुबारक 2022

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
आपको मुबारक हो ईद

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक 2022

खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर
ईद का दिन लाए खुशहाली आप पर
ईद मुबारक  2022

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक 2022

हवा को खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को दिल्लगी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक

(ईद)

error: Content is protected !!