Friday, January 10, 2025
Patna

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, 87.61 प्रतिशत सफल,ये रहे टॉपर..

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2022) का रिजल्ट मंगलवार को स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के वीसी प्रो. एसपी सिंह ने जारी कर दिया. पुरुष कोटि में प्रदेश स्तर पर समस्तीपुर जिला के महथी गांव निवासी जयशंकर कुमार (97 अंक) तथा महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी (93 अंक) प्रदेश टॉपर बनी.

मुख्य बिंदू
पुरुष कोटि में प्रदेश स्तर पर समस्तीपुर जिला के महथी गांव निवासी जयशंकर कुमार (97 अंक) बना टॉपर

महिला वर्ग में मधेपुरा की रुपाली कुमारी (93 अंक) आयी प्रदेश में अव्वल

शिक्षाशास्त्री में पुरुष कोटि में दीपक पटेल एवं महिला कोटि में कौशिकी कुमारी बनीं टॉपर

पुरुष कोटि में 95.01 तथा महिला कोटि में 80.53 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने पायी सफलता

उभय लिंग वाले इकलौता अभ्यर्थी भी सफल हुआ

निर्धारित तिथि से दो दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट

कौशिकी कुमारी टॉपर बनी
शिक्षाशास्त्री में प्रदेश स्तर पर पुरुष कोटि में दीपक पटेल एवं महिला कोटि में कौशिकी कुमारी टॉपर बनी. प्रवेश परीक्षा में शामिल 168382 छात्रों में से 147525 यानी 87.61 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है. कोटिवार देखा जाय तो पुरुष कोटि में शामिल 82372 में 78258 यानी 95.01 प्रतिशत तथा महिला कोटि में शामिल 86009 में 69266 यानी 80.53 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पायी है. उभय लिंग वाले इकलौता अभ्यर्थी भी सफल हुआ है.

68.25 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की
वहीं शिक्षाशास्त्री में शामिल 211 में 144 यानी 68.25 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. पुरुष कोटि में 144 में 100 यानी 69.44 प्रतिशत तथा महिला कोटि में 67 में 44 यानी 65.67 प्रतिशत अभ्यर्थी ने सफलता प्राप्त की है. निर्धारित शिड्यूल डेट से दो दिन पहले रिजल्ट जारी करने को लेकर सीइटी बीएड के स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता समेत पूरी टीम के प्रति कुलपति ने आभार जताया.

सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना
प्रो. अशोक कुमार मेहता कहा कि रिजल्ट एवं उपलब्ध सीट के अनुसार औसतन एक सीट पर नामांकन के लिए चार दावेदार होंगे. इसे देखते हुए इच्छुक उम्मीदवार को तत्परता के साथ नियत समय पर नामांकन करा लेना होगा, अन्यथा बाद में दावेदारी से वंचित भी होना पड़ सकता है. कुलपति प्रो. एसपी सिंह एवं प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिंहा ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!