Thursday, January 9, 2025
Patna

बिहार के इस जिले में B.ED की परीक्षा में खुलेआम चोरी कर रहे थे छात्र,DM ने लिया बड़ा एक्शन 81 मोबाइल जब्त.

आरा: बिहार के आरा में बीएड की परीक्षा में मोबाइल से चोरी कर रहे छात्र-छात्राओं के खिलाफ डीएम ने बड़ा एक्शन लिया है. आरा के प्रतिष्ठित जैन कॉलेज में बीएड की परीक्षा दे रहे के लगभग 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. इन छात्र-छात्राओं के पास से लगभग 81 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिससे कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. कॉलेज प्रशासन और वीक्षक की भी भूमिका की जांच की जा रही है.

भोजपुर के डीएम राजकुमार सिंह ने खुद यह कार्रवाई की है. जैन कॉलेज में बीएड की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी खुलेआम चिट और मोबाइल से नकल कर रहे थे. किसी ने इसकी सूचना भोजपुर के डीएम को दे दी. इसके बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंची और छात्रों की चेकिंग करने लगी. निरिक्षण करने पहुंचे भोजपुर जिलाधिकारी ने जब एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए. परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल और 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा मिले. सामने आए वीडियो में वे खुद कई छात्रों से मोबाइल छीनते नजर आए. इस दौरान लगभग 81 मोबाइल फोन जब्त किए गए.

परीक्षा रद्द करने को कुलपति से करेंगे अनुशंसा

डीएम ने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में जवाब मांगा है. डीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आज की परीक्षा रद्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा कुलपति से की जाएगी. आपको बता दें कि हाल ही में आरा स्थित कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा के दौरान काफी हंगामा हुआ था. इस परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी के अभ्यर्थी नियम के विरूद्ध मोबाइल और बैग लेकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए थे. परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और आरा में हंगामे के बाद बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!