Friday, January 10, 2025
Patna

अवैध खनन के सबसे ज्यादा केस इस जिले में,13 जिलों में दर्ज एफआईआर में टॉप पर है यह बिहार का यह जिला.

पटना।

बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। जनवरी से जून 2022 के बीच 13 जिलों में बालू के अवैध खनन को लेकर साढ़े चार हजार से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई। सारण जिले में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। अकले सारण में पुलिस ने अवैध बालू खनन को लेकर 1029 प्राथमिकी दर्ज की है।

रोहतास, भोजपुर व गया में 500-500 से ज्यादा एफआईआर

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया। इसके मुताबिक राज्य के 13 जिलों में कुल 4780 एफआईआर दर्ज की गई है। सारण के बाद दूसरे नम्बर पर रोहतास में 681, गया में 650 और भोजपुर जिले में 506 मामले बालू के अवैध खनन के सामने आए हैं। औरंगाबाद में 358 तो पटना में 260 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा बांका, जहानाबाद, नवादा, अरवल, भागलपुर, खगड़िया और लखीसराय जिले में भी अवैध खनन को लेकर कार्रवाई हुई है। इस दौरान पुलिस ने 9475 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जो इस अवैध धंधे में लिप्त थे। सबो

अधिक 2961 व्यक्तियों को सारण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

पोकलेन, जेसीबी व बड़ी संख्या में वाहनों की हुई जब्ती

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक साल के शुरूआती छह महीनों में अवैध बालू खनन में 97 पोकलेन, 45 जेसीबी व लोडर, 149 हाइवा, 5880 ट्रैक्टर, 2139 ट्रक और 3417 नाव व अन्य वाहन जब्त किए गए। 30 जून तक 1342 मामलों में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है जबकि 3019 कांडो में अनुसंधान जारी है।

रोहतास में सर्वाधिक 25 लाख सीएफटी बालू बरामद

अवैध बालू खनन के मामले भले ही सारण में ज्यादा दर्ज किए गए पर बालू की जब्ती सर्वाधिक रोहतास जिले में हुई है। आंकड़े बतातें हैं कि रोहतास में पुलिस ने 25,70,621 सीएफटी बालू जब्त की। वहीं सारण में 16,32, 265, गया में 17,25,574, औरंगाबाद में 6,78,475, भोजपुर में 3,43,225, नवादा में 1,37,499 जबकि भागलपुर में 58,320 सीएफटी बालू बरामद की गई। सभी 13 जिलों को मिलाकर पुलिस ने 75,35,016 सीएफटी बालू जब्त की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!