Friday, January 10, 2025
Patna

आर्या को मिले नए मां-बाप, झूले में लावारिस मिली थी, अब बिहार से जा रही अमेरिका..

गोपालगंज: शहर के हजियापुर में संचालित जिला विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गोपालगंज में रह रही बच्ची आर्या रोज अब अमेरिका जाएगी. अमेरिका से आए दंपती ने शुक्रवार को गोद लिया. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कानूनी प्रक्रिया के बाद दंपती के हाथों तीन साल की आर्या रोज को सौंप दिया. बच्ची तीन साल पहले हजियापुर स्थित दत्तक ग्रहण संस्थान के ही झूले में  लावारिश हालात में मिली थी, जिसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा बच्चा फ्री फॉर एडॉप्शन घोषित कर दिया गया था.

लाइफ लाइन चिल्ड्रन सर्विसेस की प्रतिनिधि डोली डेविड ने बताया कि अमेरिकन दंपती आर्थिक रूप से काफी संपन्न है. वे बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए उसकी परवरिश करने में पूरी तरह सक्षम हैं. दत्तक ग्रहण संस्थान की सहायक निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा ने बताया कि अमेरिका के कैंसास शहर के दंपती टेमरा डैना थीसन और ब्रेट एरिक थीसन द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गोपालगंज की तीन वर्षीय बच्ची आर्या रोज को गोद लिया है. बच्ची गोद लेने के उपरांत अमेरिकन दंपती काफी खुश दिखे.

चार बेटे हैं, लेकिन बेटी नहीं

अमेरिकन दंपती ने बताया कि भारत की संस्कृति ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. उनके चार बेटे हैं लेकिन बेटी नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने भारतीय बच्ची को गोद लिया है. अमेरिकन दंपती ने तीन वर्ष पूर्व लाइफ लाइन चिल्ड्रन सर्विसेस को बच्ची गोद लेने के लिए आवेदन दिया था. कारा पोर्टल पर आवेदन के बाद शुक्रवार को बच्ची गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हुई. इस दौरान अपने मां-बाप के हाथों में गोद में जाने के बाद खेलने में मशगूल रही. गोपालगंज की आर्या रोज अब अमेरिका की गोद में पलेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!