Thursday, January 23, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

20 साल से नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर लेकर दर्शन करा रहा Shravan Kumar,इस एक्टर ने कहा..

 Shravan Kumar: अनुपम खेर न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि वे बहुत ही विनम्र व्यक्ति भी हैं. हाल ही में, उन्हें कैलाश गिरि ब्रह्मचारी की एक तस्वीर दिखाई दी, जिसमें वह अपने नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर ले जा रहा है. अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह उस व्यक्ति की सहायता करना चाहते हैं और उसकी तीर्थ यात्राओं के लिए भुगतान करना चाहते हैं.

अनुपम खेर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया

फोटो में देखा जा सकता है कि कैलाश ने लंगोटी पहनी हुई है और बांस में बंधे दो टोकरियों को अपने कंधों पर लटकाया हुआ है. एक टोकरी में सामान रखा हुआ है, जबकि कैलाश की मां दूसरी टोकरी में बैठी हुई हैं. यह कैलाश गिरि ब्रह्मचारी हैं, जिन्हें समकालीन श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है. अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से अपनी 80 वर्षीय नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर लेकर घुमा रहे हैं. वे भारत के विभिन्न मंदिरों में जा चुके हैं.

फोटो शेयर कर ट्विटर पर लिखी ये बात

दिग्गज अभिनेता ने फोटो को ट्वीट किया और लिखा: ‘तस्वीर में डिस्क्रिप्शन काफी है और बेहद विनम्र भी! प्रार्थना करो यह सच है. इसलिए, अगर किसी को इस आदमी का ठिकाना मिल जाए, तो कृपया हमें बताएं. अनुपम केयर्स जीवन भर देश में किसी भी तीर्थयात्रा के लिए अपनी मां के साथ अपनी सभी यात्राओं को प्रायोजित करने के लिए सम्मानित होंगे.’
लोगों ने कमेंट बॉक्स में दिए ऐसे रिएक्शन

अनुपम के इस पोस्ट ने बहुत सम्मान अर्जित किया और कई लोगों के दिल जीते. एक व्यक्ति ने कहा, ‘ऐसी करुणा के लिए आप सज्जनों का आभारी हूं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको सलाम श्रीमान खेर, आपकी दयालुता की बहुत सराहना की जाती है.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आप न सिर्फ सही जगहों पर आवाज उठाते हैं, बल्कि पहल करने के साथ-साथ अपनी काबिलियत साबित करते हैं.’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!