Sunday, December 22, 2024
international

खुशखबरी देवघर Airport से Bangkok के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट, इंडिगों ने शुरू की टिकट बुकिंग..

Deoghar airport to Bangkok will start soon,आगामी 12 जुलाई को बाबानगरी में भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने के बाद जहां घरेलू उड़ान सेवा तुरंत शुरू हो जाएगी। वहीं इंटरनेशनल उड़ान भी जल्द ही प्रारंभ होगी। इसको लेकर टिकट की बुकिंग भी शुरू करा दी गयी है। इंटरनेशनल सेवा में बैंकाक आदि की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इंडिगो के पूर्वी क्षेत्र सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर संजीत भट्टाचार्या ने इसकी पुष्टि की है। उनकी मानें तो इस महीने के अंत तक दिल्ली की डायरेक्ट सेवा शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार 30 जुलाई की उड़ान के लिए बुकिंग शुक्रवार से शुरू भी कर दी गयी है। डायरेक्टर की मानें तो अगले कुछ दिनों में बैंगलोर व मुंबई की भी सीधी सेवा शुरू हो जाएगी। वर्तमान समय में अभी कोलकाता के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा और कनेक्टिंग सेवा में दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर को रखा गया है। इंडिगो के सेल्स मैनेजर प्रीतम चक्रवर्ती और सहायक मैनेजर धीरज सिन्हा की मानें तो इंडिगो की मार्केटिंग पॉलिसी और बेहतर टैरिफ तैयार किया गया है। यात्रियों को आकर्षक टैरिफ और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

स्पेशल प्रोविजन पर भी ध्यान दिया जाएगा। एमएसएमई सेक्टर के यात्रियों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने पर बुकिंग में परिवर्तन अथवा रिटर्निंग में आकर्षक ऑफर की भी व्यवस्था है। उन्होंने जानकारी दी है कि कि 4 घंटे पहले तक कैंसिलेशन कराने पर मात्र 499 रुपए ही कटेंगे। बताते चलें कि इंडिगो एयरवेज के पूर्वी क्षेत्र के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के साथ बैठक कर भी जानकारी साझा की। वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे से भी डायरेक्टर की अगुवायी में अधिकारियों ने मुलाकात कर फीडबैक लिया है।

Good news Flight from Deoghar airport to Bangkok will start soon, IndiGo started ticket booking ..

On July 12, after the inauguration of the grand International Airport at Babanagari at the hands of Prime Minister Narendra Modi, where the domestic flight service will start immediately. At the same time, international flight will also start soon. Ticket booking has also been started in this regard. Booking for Bangkok etc. has been started in international service. This has been confirmed by Sanjeet Bhattacharya, Director, Eastern Region Sales and Marketing, IndiGo. According to them, the direct service of Delhi will start by the end of this month.

According to the information, booking for the flight of July 30 has also been started from Friday. According to the director, in the next few days direct service to Bangalore and Mumbai will also start. At present, Delhi, Mumbai and Bangalore have been kept in direct air service to Kolkata and connecting service to Kolkata. According to IndiGo’s Sales Manager Pritam Chakraborty and Assistant Manager Dheeraj Sinha, IndiGo’s marketing policy and better tariff have been prepared. Passengers will be informed about attractive tariffs and other facilities.

Special provision will also be taken care of. There is also a provision for change in booking or attractive offers in returning on pre-registration for the passengers of MSME sector. He has informed that only Rs 499 will be deducted for cancellation up to 4 hours in advance. Let us inform that the Director of Eastern Zone of Indigo Airways and other officials also shared the information in a meeting with Sump Chamber of Commerce and Industries, Deoghar. At the same time, BJP MP Nishikant Dubey has also met the officials under the leadership of the director and has taken feedback.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!