Friday, January 10, 2025
Patna

अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार में अलर्ट, रेलवे स्टेशनों और पार्टी दफ्तरों की बढ़ेगी सुरक्षा.

पटना।

अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती लिए 24 से 30 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर बिहार में रेलवे स्टेशनों, बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के दफ्तरों और अन्य सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। पिछले महीने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में जमकर बवाल हुआ था, इस कारण भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पटना-भागलपुर समेत पांच जिलों में एयरफोर्स परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। एयरफोर्स एग्जाम के दौरान रेलवे प्रॉपर्टी और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा।

पुलिस को आशंका है कि अग्निवीर एग्जाम के दौरान कुछ छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ेगी तो अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सेना भर्ती में जाति पूछने के खिलाफ JDU-RJD के सुर मिले, तेजस्वी बोले- जात देखके अग्निवीर छांटेगा RSS

बिहार के पांच जिलों में 26 परीक्षा केंद्र

एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जुलाई से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बिहार के पांच जिलों में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा पटना में 13 एग्जाम सेंटर हैं। इसके अलावा छपरा और गया में 4-4, मुजफ्फरपुर में 3 और भागलपुर में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बेज तक दो-दो घंटे की तीन पारियों में आयोजित की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!