Sunday, January 12, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipurVaishali

एक विवाह ऐसा भी;दलसिंहसराय में एक साथ 11 जोड़ो का हुआ सामूहिक marriage,हजारों लोग बने गवाह..

A marriage like this too; In Dalsinghsarai, there was a mass marriage of 11 couples together, thousands of people became witnesses.समस्तीपुर।दलसिंहसराय नगर परिषद स्थित रामपुर जलालपुर में एक सामाजिक इतिहास तब रचा जब आर एल महतो बी.एड. कॉलेज के प्रांगण में पूर्व मंत्री स्व.राम लखन महतो के पुत्र एंव जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज के पहल एवं सौजन्य से 11 जोड़ी वर-वधु का सामूहिक विवाह का दूर दराज से आए हजारों लोगों की उपस्थिति में एक साथ संपन्न हुआ । इस सामूहिक विवाह में भाग लेते हुये जद यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने परिणय सूत्र में बंधे सभी वर-वधु को बधाई देते हुये कहा कि इस तरह के सामाजिक काम करने से हमारा समाज और भी विकसित होगा साथ ही इस आयोजन को कराने के लिए प्रशांत पंकज को भी शुभकामनायें दी ।

https://youtu.be/NEo1YqdbnJ4

 

इस सामाजिक समारोह में उपस्थित बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को आयोजन कर मा. मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सपनों को पार्टी नेता प्रशांत पकंज ने आगे तक ले चलने काम किया हैं । वहीं समारोह में शामिल राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने कहा कि स्व.रामलखन बाबू के परिवार से हमारा पुराना संबंध रहा है, जिस प्रकार से रामलखन बाबू को हर एक सामाजिक कार्यों में शुरू से ही लगाव रहा, उनके अधूरे सपनों को इस प्रकार के समाज से जुड़े सामाजिक कार्यों को प्रशांत पंकज आगे तक ले जाने का काम कर रहे है । इस सर्वसमाज सामूहिक कन्या विवाह के आयोजक सह जद यू नेता प्रशांत पंकज ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम हर साल आयोजित की जायेगी ।Dalsinghsarai

अभी भी हमारे समाज के ऐसे ना जाने कितने गरीब माँ बाप हैं जो पैसे के अभाव में अपनी बेटी को शादी करने में सक्षम नहीं होते है, ऐसे परिवार के लिए हम हर साल कन्या विवाह का आयोजन करेंगे ताकि कोई भी गरीब माँ बाप के लिए बेटियाँ बोझ ना बने । इस समारोह को सफल बनाने के लिए कार्यसमिति सदस्य रामसकल महतो, विमला देवी, अरविंद कुमार, उमेश पासवान, चन्दन कुमार एवं प्रदीप कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये लोग पिछले एक महीने से रात दिन लग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया । समारोह में अमरेन्द्र कुमार सिंह, तखी अख्तर, रंजीत निर्गुणी, अनंत कुशवाहा, रामदयालु महतो, आदित्य ठाकुर, राम बहादुर सिंह, रामसेवक सिंह, हरिचन्द्र पोद्दार, सुनील बमबम, प्रेमचंद, सुमित भूषण चौधरी, वीरेंद्र कुमार विश्वास इत्यादि के साथ शहर एवं दूर दराज से आए हजारों लोग भी इस अनोखे सामूहिक कन्या विवाह में उपस्थित होकर साक्षी बने ।

एक विवाह ऐसा भी,पहुचे कई नेता

(mass marriage of 11 couples together)

https://youtu.be/NEo1YqdbnJ4

परिणय सूत्र में बंधने वाले की सूची

गुड़िया कुमारी, पिता- मेघनाथ महतो, पचपैका, उजियारपुर
बनाम राकेश कुमार सिंह, पिता- राम उद्गार सिंह, वाघी, समस्तीपुर
2. आरती कुमारी, पिता सुरेश दास, मोख्तियार पुर, दलसिंहसराय
बनाम विकास कुमार, पिता – अनिल दास, बछवाड़ा
3. सीमा कुमारी, पिता – चंदेश्वर पासवान, मोरवा, ताजपुर
बनाम नीरज कुमार, पिता सुंदरेश्वर पासवान, डभैच्छ, वैशाली
4. ललिता कुमारी, पिता – दिनेश दास, मोख्तियार पुर
बनाम शिवा कुमार, पिता – झपसु दास, खेरवन, सराय रंजन
5. माला कुमारी पिता – जगदीश राम, मोख्तियार पुर, दलसिंहसराय
बनाम परमेश्वर राम पिता – स्व रघुवीर राम, ख़ालिस पुर, सराय रंजन,
6. चाँदनी कुमारी, पिता- चंदेश्वर राम, कमराँव
बनाम छोटू कुमार, पिता- कैलाश दास, गंगसारा
7. अंशु कुमारी पिता- अशोक राय, गदो बाजिदपुर
बनाम रितेश कुमार, पिता- कामो यादव, कारी रसलपुर, तेघड़ा

https://youtu.be/NEo1YqdbnJ4

8. सुशीला कुमारी, पिता- गुरुचरण दास, चकबहाउद्दीन
बनाम प्रमोद कुमार, पिता- सोनेलाल दास, गोसपुर
9. सुमन कुमारी, पिता- महेश पासवान, बल्लो चक, दलसिंहसराय
बनाम राम अवतार पासवान पिता- चांदपुर, विद्यापति नगर
10. किरण कुमारी, पिता- कोकिल सदा, नगरगामा
बनाम अशोक कुमार पिता- रामा सदा, जोरपुरा
11. पूनम कुमारी पिता- शम्भू दास, मौलवी चक
बनाम श्याम कुमार पिता- शंकर दास, भगवानपुर चकशेखु, दलसिंहसराय

error: Content is protected !!