Saturday, January 11, 2025
Patna

12 ज्योतिर्लिंग और 100 त्रिशूलों के साथ मध्य प्रदेश से बिहार पहुंचे 140 बोल बम,देवघर के लिए हुए रवाना..

श्रावणी मेला 2022– सुल्तानगंज (भागलपुर) : गंगातट पर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ बुधवार की देर शाम मध्य प्रदेश के कटनी से 140 बोल बम की टोली दिखाई दी। ये सभी जैसे ही सुल्तानगंज पहुंचे। हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए नजर आए। खास बात ये रही कि इनमें से कइयों को शिव स्त्रोत का पाठ बाखूबी याद था। अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब ये ज्योतिर्लिंगों को बाहूबली की तरह लेकर गंगा जी में डुबकी लगाने लगे। 

देर रात नमामि गंगे घाट से जल भरकर, जल संकल्प कर सभी शिवभक्त देवघर के लिए हुए। शिवभक्त राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि हम लोग समूह के सभी लोग मिलकर भव्य तरीके से कांवर व ज्योतिर्लिंग का निर्माण करते हैं और सभी लोग मिलकर प्रत्येक वर्ष कांवर लेकर देवघर जाते है। हमलोगो की यात्रा सुल्तानगंज से प्रारंभ होकर काशी में समाप्त होती है। 51 फिट के कांवर के साथ हमलोग 12 ज्योतिर्लिंग और 100 त्रिशूल लेकर कांवर यात्रा शुरु करते हैं। हम कुल 140 लोग हैं। देवघर से बासुकीनाथ फिर वहां से काशी की यात्रा पर जाएंगे। जत्थे में महिला भी शामिल हैं।

बाबा के गीतों में सराबोर हुए बाबा भक्त

धांधी बेलारी कांवरिया महाशिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार की संध्या सहरसा की मुख्य गायिका नेहा चटर्जी ने गीत गाए। उन्होंने पउवां में फोड़ा पड़ल…, नाथ तेरा नंदी पे चले…, मन मेरा मंदिर…, आसो के सावन में… गाए तो कांवरिया थिरक उठे। गायिका सहयोगी गायक मंतोष कुमार के साथ खेले मसाने में होली दिगंबर…, बम-बम बोल रहा है काशी… आदि गीत भी गाए। इनके बाद भागलपुर गायक मनोज माही ने अजब है तेरी माया, गजब का खेल रचाया…, हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ…, बोल-बम का नारा है…, चल रे कांवरिया शिव के धाम… आदि गीत गाए तो शिविर में मौजूद कांवरिया भाव-विभोर हो उठे। बता दें कि सरकार और प्रशासन की ओर से सुल्तानगंज में मेले को लेकर ये इंतजाम किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!