Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Samastipur में रंगदारी नहीं देने पर युवक की हत्या:आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम और जगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग ।

समस्तीपुर।Youth killed for not paying extortion in Samastipur: Angry people demanded the arrest of criminals by jamming the road and doing Jagjani.

समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर आगजनी की औऱ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन पंचायत के खेमा चौर की है। जहां आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की नाजुक स्थिति को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई।

हंगामा करते लोग।
मृतक की पहचान उत्तरी धमौन निवासी उदय राय के रूप में हुई है। मौत से नाराज लोगों ने शव के साथ पटोरी बाजार को बंद करा आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि रंग रंगदारी मांगने नहीं देने को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार हत्या कर दी गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है, जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!