Saturday, January 11, 2025
New To India

बगैर आधार संख्या के भी डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar कार्ड, यहां देखें एक-एक स्टेप।

You can download e-Aadhaar card even without Aadhaar number, see here step by step.
नई दिल्ली. आधार नंबर यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान नंबर है. यह 12 अंकों का होता है और इसमें आपकी बायोमेट्रिक्स समेत अन्य जानकारी उपलब्ध होती है. आधार संख्या जिस कार्ड पर मिलती है उसे आधार कार्ड कहा जाता है.

वैसे तो अक्सर लोग आधार कार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास निकालकर रख लेते हैं लेकिन किसी कारणवश आपके पास आधार की हार्ड कॉपी नहीं है और आपको आधार कार्ड की सख्त जरुरत है तो आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के 2 तरीके हैं. पहला आप आधार नंबर से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा आप जन्मतिथि से भी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आइए देखते हैं कैसे.

जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले यहां दिए गए लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाएं
2. अब अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालें.
3. सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
4. आपके मोबाइल या ई-मेल आईडी पर आए ओटीपी को दिए गए स्थान पर भरें और वैरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें
5. आपको फोन पर आधार इनरोलमेंट नंबर भेज दिया जाएगा.
6. इसके बाद आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ई-आधार पर वाले पेज पर जाएं
7. यहां 28 संख्या वाला इनरोलमेंट नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
8. आपके फोन या लैपटॉप पर आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रुप में डाउनलोड हो जाएगा.

आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें
अगर आपको अपना आधार नंबर पता है तो बहुत आसानी से आप ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. आधार नंबर का विकल्प चुनें
3. अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा.
4. अब पेज पर दी गई जगह पर ओटीपी डालें.
5. इसके बाद वेरिफाई और डाउनलोड पर क्लिक करें
6. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका ई-आधार पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा. यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा.
7. फाइल खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा जो 4 आपके नाम के 4 अक्षर (कैपिटल में) और आपका जन्म वर्ष है.गौरतलब है कि सरकार योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों में पहुंचाने के लिए आधार संख्या का इस्तेमाल कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!