Saturday, January 11, 2025
CareerNew To India

UPSC Topper: जामिया टीचर्स ने श्रुति शर्मा को क‍िया सम्‍मान‍ित,कहा-RCA मेरी यूपीएससी यात्रा का अहम हिस्सा।

UPSC Topper Shruti Sharma ।
नई द‍िल्‍ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2021 में फर्स्‍ट रैंक हास‍िल करने वाली श्रुत‍ि शर्मा (UPSC Topper Shruti Sharma) को जामिया टीचर्स एसोसिएशन (JTA) ने सम्‍मान‍ित क‍िया है. जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia University) की इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी फैकल्‍टी के ऑडिटोर‍ियम में सोमवार को सम्‍मान समारोह का आयोजन क‍िया गया. समारोह में जाम‍िया की कुलपत‍ि प्रो. नजमा अख्‍तर भी प्रमुख रूप से उपस्‍थ‍ित रहीं.

बताते चलें क‍ि श्रुति शर्मा ने जाम‍िया यून‍िवर्स‍िटी की आवासीय कोचिंग अकादमी (Residential Coaching Academy) से स‍िव‍िल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी. श्रुति समेत आरसीए (RCA) के 23 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Examination 2021) पास की है.

जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर, रजिस्ट्रार प्रो. नजीम हुसैन जाफरी, जेटीए अध्यक्ष प्रो. माजिद जमील, जेटीए महासचिव डॉ. मोहम्मद इरफान कुरैशी, उपाध्यक्ष प्रो. नफीस अहमद और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंच पर श्रुति को सम्मानित किया. इस अवसर पर यून‍िवर्स‍िटी के कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्‍या में छात्र भी उपस्‍थ‍ित रहे. श्रुति ने जेटीए मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए चुने गए कुल 308 छात्रों में से कुछ छात्रों को चेक भी प्रदान किए.

जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने श्रुति शर्मा को उनकी शानदार और उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी.जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने आरसीए के प्रत्येक उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को और विशेष रूप से श्रुति शर्मा को उनकी शानदार और उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्‍होंने कहा क‍ि श्रुत‍ि शर्मा ने हमें गौरवान्वित किया है. वह महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में भी उभरी हैं.

शिक्षकों ने हर स्तर पर मेरा सहयोग किया-श्रुत‍ि शर्मा
इस अवसर पर ऑडि‍टोर‍ियम में उपस्थि‍त श्रोताओं को संबोधित करते हुए श्रुति ने कहा क‍ि मैं सफलता के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं लेकिन आरसीए मेरी पूरी यूपीएससी यात्रा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. यहां के शिक्षकों ने हर स्तर पर मेरा सहयोग किया है. यहां मिलने वाली सुविधाओं ने मुझे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की.

अकादमी में साथियों के समूह ने भी मेरी बहुत मदद की क्योंकि मुझे लगता है कि हमारे साथी हमारे शिक्षक भी हो सकते हैं. आरसीए ने हमें एक साथ अध्ययन करने, एक-दूसरे से सीखने, चर्चा करने के लिए छोटे समूह बनाने में मदद की. उन्‍होंने कहा क‍ि मेरे सहकर्मी समूह के कई अन्य लोग भी परीक्षा में सफल हुए हैं.
श्रुति ने जेटीए मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए चुने गए कुल 308 छात्रों में से कुछ छात्रों को चेक भी प्रदान किए.
जेटीए अध्यक्ष प्रो. माजिद जमील ने श्रुति को बधाई दी और आईएएस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने में आरसीए की प्रमुख भूमिका को रेखांकित किया. जेटीए के जनरल सेक्रेटरी डॉ. इरफान कुरैशी ने समारोह का संचालन किया और आरसीए की अब तक की सफलता की कहानी का परिचय दिया. जेटीए के उपाध्यक्ष प्रो. नफीस अहमद ने कहा कि छात्रों को श्रुति की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्वास होना चाहिए कि शीर्ष रैंक प्राप्त करना संभव है. जेटीए कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ. मोहसिन अली ने धन्यवाद ज्ञापन पेश क‍िया.

यूपी के ब‍िजनौर की रहने वाली हैं श्रुत‍ि शर्मा
बताते चलें क‍ि यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा में फर्स्‍ट पोज‍िशन हासिल करने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास (ऑनर्स) के साथ स्नातक कर चुकीं श्रुति शर्मा का परीक्षा में वैकल्पिक विषय इतिहास था. उन्‍होंने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.
.
इस बार UPSC सीएसई में 685 अभ्यर्थी हुए पास
इस बीच देखा जाए तो इस बार यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम में 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों में पहले चार स्थानों पर महिलाओं ने कब्‍जा किया है. इसके अलावा टॉप 25 में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. शीर्ष स्थान हासिल करने वाली महिलाओं ने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण और शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करना चाहेंगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!