Monday, January 13, 2025
CareerPatna

UPSC Exam: पटना के इन केंद्रों पर होगी यूपीएससी की आईईएस और आईएसएस परीक्षा,दंडाधिकारी प्रतिनियुक्‍त ।

Bihar News:पटना: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा 24, 25 एवं 26 जून को होगी. पटना केंद्र के एक-एक उपकेंद्रों पर दो पालियों में दोनों की परीक्षाएं होंगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) की परीक्षा पटना केंद्र के एक उपकेंद्र पर होगी.

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) की परीक्षा में 306 , भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा में 269 और इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) की परीक्षा में 92 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने संयुक्त रूप से बुधवार को बैठक की. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्‍न कराने को लेकर दंडाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया.

एक दिन पहले परीक्षा स्‍थल का निरीक्षण करेंगे अधिकारी

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरीक्षण अधिकारी आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का अनुपालन करेंगे. वे परीक्षा से एक दिन पहले आवंटित परीक्षा स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पूर्व अपने परीक्षा उपकेंद्रों पर निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा उप केंद्रों पर प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व मुख्य गेट को बंद करवाना है.

मोबाइल फोन ले जाने की नहीं मिलेगी अनुमति

डीएम ने यह भी कहा है कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा उपकेंद्रों पर उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की कुल संख्या की जानकारी नियंत्रण कक्ष को देनी है. संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के आलोक में परीक्षा केंद्र परिसर में सभी के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित है. किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मियों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!