Thursday, January 9, 2025
CareerNew To IndiaSamastipur

UPSC:10वीं में सिर्फ 44.5 प्रतिशत नंबर मिले थे,लालटेन में पढ़ाई कर IAS अफसर बने ।

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले सभी छात्र और छात्राओं का सपना होता है कि, वो IAS या IPS बनकर देश सेवा करे और अपने परिवार और समाज का नाम रौशन करे। आमतौर पर हमलोगो ने यह देखा है कि पढ़ाई मे शुरु से लेकर ग्रेजुएशन तक अच्छा परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट हीं यूपीएससी की तैयारी करने में रुचि रखते हैं। यूपीएससी की परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है, इसलिये इसकी तैयारी करने वाले स्टूडेंट अगर ब्रिलियंट होते हैं तो हीं उन्हें यूपीएससी में उतीर्ण होने की सम्भावना होती है। इस सबके विपरीत आज हम बात करेंगे, एक ऐसे IAS अधिकारी की, जिन्होनें 10वीं में मात्र 44 % नम्बर हीं हासिल किये थे। इसके बाद से उन्होनें अपनी गलती को सुधारने के लिए अपनी आगे की पढ़ाई मेहनत और लगन से की और अन्ततः उन्होंने IAS बनकर अपना लक्ष्य प्राप्त किया।

तो आइए जानते हैं, इस IAS अफसर की संघर्ष से भरी कहानी

कौन है वह IAS अफसर?

हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) की, जो कि मूल रूप से बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के केवटा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल IAS अवनीश शरण (Awnish Sharan) छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ―Success Story of IAS Awanish Sharan.

पढ़ाई के दौरान अच्छा नहीं था परफॉरमेंस

आजकल चर्चे में रहने वाले आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awnish Sharan) का पढ़ाई के दौरान अच्छा परफॉरमेंस नही था। वे कक्षा 10 में 44% अंक, कक्षा 12 में 65% अंक और ग्रेजुएशन में 60.07 % अंक प्राप्त किए थे। इस बात का खुलासा खुद IAS अवनीश शरण ने हीं किया है। स्कूल और कॉलेज में अच्छे अंक नहीं मिलने के बावजूद भी उन्होनें अपने मेहनत के बदौलत सफलता हासिल की है। इस सबके बावजूद वे इस तथ्य को पढ़ाई न करने और खराब ग्रेड प्राप्त करने के रूप में इस्तेमाल नहीं किये जाने के लिए स्टूडेंट से आग्रह करते हैं। आईएएस अवनीश शरण का हवाला देते हुए कुछ स्टूडेंट्स पढ़ाई करना पसंद नहीं करते हैं इसके पीछे तर्क देते हुए स्टूडेंट्स आईएएस अवनीश शरण के सफलता का हवाला देते हैं। आईएएस बनने की चाह रखने वाले लोगो के लिए आईएएस अवनीश शरण का संदेश है कि, वो मन लगा करके पढ़ाई करे जिस से वो सफलता हासिल कर सके। ―Success Story of IAS Awanish Sharan.

कम मार्क्स के बावजूद भी सकारात्मकता और मेहनत के दम पर हासिल की मुकाम

हाल हीं मे एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमे लिखा गया है कि ‘एक लड़के ने क्लास 10th में 44.5 फीसदी मार्क्स हासिल किए। 12th में उसे 65 प्रतिशत मार्क्स मिले। ग्रेजुएशन में उसके 60.7 फीसदी मार्क्स थे। फिर सकारात्मकता, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर वह आईएएस अधिकारी बना।’ असल में यह पोस्ट IAS अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) के संदर्भ में हीं लिखी गयी है। इस पोस्ट के संदर्भ में बात करते हुए आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इसको सच बताते हुए अपनी कामयाबी के पीछे अपने सकारात्मक सोच का जिक्र किया।

यूपीएससी में 77वें रैंक के साथ हुए सफल

शुरुआती पढ़ाई में अच्छे मार्क्स नहीं लाने वाले आईएएस अवनीश शरण ने UPSC जैसे कठिन एग्जाम में 77 रैंक प्राप्त की थी। उनकी यह कामयाबी यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं के लिए एक हौसला बुलंद करने की वजह होगी, कि जिस स्टूडेंट ने 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन में बहुत कम मार्क्स लाएं वो भी अपना लक्ष्य तय करके उसपे जी-जान से लग गये और उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत एक बड़ी मुकाम भी हासिल की है। ―Success Story of IAS Awanish Sharan.

लोगों के बीच खुब लोकप्रिय हैं, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan)

IAS अवनीश शरण ( Awanish Sharan) अपने शाँत और सरल स्वभाव के लिए जाने जातें हैं। सबसे पहले वह उन दिनों चर्चा में आए थे, जब उन्होंने सबसे पहले 2017 में अपनी बेटी वेदिका का एडमिशन किसी प्राइवेड स्कूल में नहीं करा कर एक साधारण सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कराया था। तब से IAS अवनीश शरण युवाओं के रोल मॉडल बने हैं, वह खुद भी लोगों को जिंदगी की सही राह पर चलने के लिए गाइड करते हैं तथा कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सही सलाह देने का काम करते हैं।

 

भारत के टॉप 10 आईएएस अधिकारी के लिस्ट में हैं शामिल

अपने बेहतर काम को लेकर चर्चे में रहने वाले आईएएस अवनीश शरण ( IAS Awanish Sharan) देश के टॉप 10 IAS के सूची में शामिल हो चुके हैं। रेटिंग एजेंसी बेटर इंडिया संस्था ने देश में बेहतर कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 आईएएस (IAS) अधिकारियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण पांचवे नंबर पर हैं। ―Success Story of IAS Awanish Sharan.
सभी युवाओं के लिए बने हैं प्रेरणा

अपने मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल करने वाले आईएएस अवनीश शरण ( IAS Awanish Sharan) का अभी तक जहां भी काम करने को मौका मिला है, वहां उन्होनें अपने काम के बदौलत वाहवाही लूटी है। उनका जहां भी पोस्टिंग होता है, वे वहां के लोगों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं। शुरू से पढ़ाई में अव्वल नहीं रहने के बावजूद भी वह अपने मेहनत के बदौलत लक्ष्य को पाने में कामयाब रहे जिसके चलते वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय बने हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!