Sunday, November 24, 2024
New To India

UP Board 10th,12th Result 2022 Date: जानिए कब जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट, तारीख के बारे में चेक करें लेटेस्‍ट अपडेट ।

UP Board 10th 12th Result 2022 Date
UP Board 10th 12th Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड जल्‍द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के  परिणाम 2022 घोषित करने वाला है। मूल्‍यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। अब मार्क्‍स अपलोडिंग का कार्य भी लगभग खत्‍म हो चुका है। इस समय यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने की अंतिम तैयारियों में लगा हुआ है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्‍द ही रिजल्‍ट की तारीख का ऐलान करेगा। इस बीच एक लेटेस्‍ट अपडेट भी सामने आ रहा है जिसके मुताबिक UPMSP जून के दूसरे सप्‍ताह तक रिजल्‍ट जारी कर सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि आधिकारिक घोषणा के लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखना होगा।

इस साल लगभग 47 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं। जिनमें से लगभग 27.8 लाख छात्र कक्षा 10 के लिए और 24.1 कक्षा 12 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जबकि रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों की कुल संख्‍या लगभग 52 लाख थी। यूपी बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया 15 मई तक पूरी कर ली गई थी।
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि भरें।
विवरण जमा करें। ऐसा करते ही परिणाम स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्‍य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट रखें।

UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time

एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्‍ट
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के महीने में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। लगभग 47 लाख से अधिक छात्रों को यूपी बोर्ड परिणाम 2022 का इंतजार है। बोर्ड की ओर से एक बार रिजल्‍ट जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें अपने मोबाइल पर एसएमएस – UP10 या 12 और रोल नंबर लिख‍कर इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!