Wednesday, January 22, 2025
New To India

UGC NET: 8 जुलाई से शुरू होंगे यूजीसी नेट दिसंबर 2021 व जून 2022 एग्जाम, NTA ने जारी किया शेड्यूल ।

UGC NET Exam Dates, NTA UGC NET December 2021 & June 2022 schedule:

UGC NET 2022 Exam Dates Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 विलय साइकिल की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन उम्मीदवार ने एनटीए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट एग्जाम डेट्स का ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल की यूजीसी नेट एक साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2022 में होंगे. फिलहाल एनटीए ने एग्जाम डेट्स का ऐलान किया है. सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. UGC NET 2022 Full Schedule जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

UGC NET 2022 Exam Dates: जानें कब-कब होगी परीक्षा
एनटीए, 8, 9, 11, 12 जुलाई और 12, 13 व 14 अगस्त को यूजीसी नेट 2022 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. एनटीए द्वारा जारी नोटिस में कहा, ‘उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in या ugcnet.nta.nic पर विजिट करते रहें. किसी भी प्रश्न या / स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.’

यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने नेट परीक्षा तारीखों की सूचना देते हुए उम्मीदवारों को शुभकामाएं दीं.

UGC NET दिसंबर 2021, जून 2022 मर्ज किए गए साइकिल की एप्लीकेशन विंडो 30 मई को बंद कर दी गई थी. इन परीक्षणों के लिए एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. बता दें कि यूजीसी नेट, एक नेशनल लेवल की एलिजिबिलिटी परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित की जाती है. COVID-19 के मद्देनजर दिसंबर 2021 के चक्र को स्थगित करने के कारण, UGC NET का जून 2022 का चक्र भी देर से आयोजित किया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!