Saturday, January 11, 2025
New To India

गर्मी की छुट्ट‍ियों में करें Nepal के इन खास जगहों की यात्रा, IRCTC ने लांच क‍िया एक और पैकेज ।

Travel to these special places of Nepal during summer vacations, IRCTC launched another package.लखनऊ,। गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए नेपाल की यात्रा शहरवासियों की पहली पसंद बन गई है। जून के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने चार पैकेज बनाए थे। चारों पैकेज बुकि‍ंग शुरू होते ही फुल हो गए। इस पर वेटि‍ंग के लोगों को राहत देने के लिए आइआरसीटीसी ने जुलाई में नेपाल की यात्रा का एक और पैकेज बना लिया है। सोमवार को आइआरसीटीसी ने इस पैकेज की बुकि‍ंग शुरू कर दी।

लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू होगी यात्रा : आइआरसीटीसी की यह छह दिन और पांच रात की यात्रा 27 जून को लखनऊ के चौधरी चरण सि‍ंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होगी। यह यात्रा लखनऊ से काठमांडू सीधी उड़ान सेवा से पूरी होगी। पैकेज के अंतर्गत काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, वि‍ंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण हिमालय की पहाडिय़ों में सूर्याेदय दर्शन होगा। गर्मी की छुट्ट‍ियों में नेपाल की यात्रा की बढ़ती ड‍िमांड को देखते हुए ही आइआरसीटीसी ने नेपाल की एक और टूर का प्‍लान बनाया है।

इतना आएगा खर्च : आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने व भारतीय खाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति यात्री 39 हजार रुपये होगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 38,850 रुपये होगा। पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध हैं, इसलिए बुकि‍ंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर होगी।

यहां करें बुकि‍ंग : नेपाल की यात्रा की बुकि‍ंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय से हो सकेगी। इसके अलावा आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर आनलाइन बुकि‍ंग कराई जा सकती हैे। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930922 और 8287930908 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!