Sunday, January 12, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

लव मैरिज किया फिर शादी के 45 दिन बाद ही याद आने लगा पुराना प्रेमी,गहने और कैश लेकर बॉयफ्रैंड संग हो गई फरार ।

Strange love story in Patna Husband absconding with old lover leaving husband after love marriagr….
बिहार के पटना (Bihar Patna) में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक लड़की को लड़के से प्रेम हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. इसके बाद दोनों ने शादी करने के लिए घरवालों से कहा तो घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. तब दोनों ने अपने-अपने घरवालों का मनाया उन्हें शादी करने के लिए राजी कर लिया. 45 दिन पहले दोनों की शादी धूमधाम से हो गई. कायदे से कहानी की हैप्पी एंडिग हो जानी चाहिए लेकिन इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया. दरअसल शादी के बाद लड़की को अपने पुराने प्रेमी की भी याद आने लगी. उसे पति से ज्यादा प्रेमी के प्यार को मिस करने लगी जिसके बाद वह पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई.

फिल्मी सी लगने वाली यह कहानी पटना के नौबतपुर के रैनिया गांव की है. जहां लालदेव यादव के बेटे सत्यानंद की मुलाकात 2 साल पहले सराय बाजार के सुमन उर्फ रानी कुमारी से हुई थी. दोनों की बीच आंखें चार हुई, प्यार हुआ, फिर इकरार हुआ घरवालों ने जब प्रेम पर सवाल उठाया तो दोनों ने अपने-अपने घरवालों को शादी क लिए राजी कर लिया,

गहने और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार
फिर 27 अप्रैल 2022 को सुमन कुमारी और सत्यानंद की शादी धूमधाम से हो गई. लड़की विदा होकर अपने ससुराल पहुंच गई. इस बीच वह फोन पर लगातार किसी और से छुपकर बात करती थी. एक दिन पति ने उसे फोन पर बात करते पकड़ लिया तो सुमन ने पति से कह दिया कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है. उसे अपने पुराने प्रेमी के साथ रहना है. मुझे वो ही चाहिए. तब दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. इसके बाद जब सोमवार को पति रात में सो गया. तब सुमन घर में रखे नकद 20 हजार रुपए, मंगलसूत्र और सोने के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों की शादी महज 45 दिन पहले हुई थी.

शादी से पहले था पत्नी का चक्कर
वहीं इस बारे में सुमन के पति ने बताया कि शादी से पूर्व की सुमन का किसी दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी उसे नहीं थी. जब उसने अपने पूर्व प्रेमी से बात करने से मना किया तो वह ससुराल से नकद, सोने के गहने, मंगलसूत्र लेकर फरार हो गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!