Saturday, January 11, 2025
Patna

श्रावणी मेला 2022 :नमामि गंगे घाट पर लगेगी प्रदर्शनी व गंगा महाआरती का भी होगा आयोजन,श्रावणी मेला को लेकर तैयारी पूरी।

सुल्तानगंज (भागलपुर)। श्रावणी मेला 2022 : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पहली समीक्षा बैठक सुल्तानगंज नगर परिषद के सभागार में की। सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्रावण में लगने वाले विश्व के सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक मेले के दौरान उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तमाम सुविधाओं की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि इस मेला को सुगम बनाना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। बाहर से आने वाले सभी शिवभक्त एक अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे। उन्होंने इस मेले में देश -विदेश के भक्तों का हुजूम बाबाधाम आने की बात बताते हुए कहा कि इन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को इसके लिए सजग और सचेत रहने का निर्देश देते हुए कहा कि देश व विदेश आए हुए देवतुल्य श्रद्धालु भागलपुर जिला की सीमा से अच्छी अनुभूति लेकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करें यही उनकी अभिलाषा है।

पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, आवासन, वाहनों का पड़ाव स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, सूचना केंद्र आदि की विस्तार से समीक्षा की। सभी सम्बंधित अधिकारियों को श्रावणी मेला की तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि मेले में किसी प्रकार की कमी न रहे इसका अग्रिम इंतजाम करें। बैठक में संबंधित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कांवरिया पथ में टूटी पुलिया की हुई मरम्मत, तीन दिन बाद बिछाया जाएगा बालू

बाथ (सुल्तानगंज)। धांधी बेलारी कच्ची कांवरिया मुख्य चौक से दक्षिण आधा किलोमीटर दूर कांवरिया पथ की टूटी पुलिया की खबर बार-बार प्रकाशित करने के बाद विभाग द्वारा बुधवार इसकी मरम्मत शुरू कर दी गई। वहीं, बालू अभी भी नहीं बिछाया जाना शुरू नहीं हुआ और न ही टूटी हुई सीमेंटेड बेंच पर किसी ध्यान है। बता दें कि अभी पुलिया की सिर्फ टूट जगह को ही सेटरिंग कर ढलाई की गई है। पेटी कांट्रैक्टर ठीकेदार ने कहा है कि गुरुवार को 10 एमएम सरिया का जाल बनाकर पुलिया पर छह इंच की ढलाई की जाएगी। दूसरी ओर, धांधी बेलारी मेला क्षेत्र के कच्चा कांवरिया पथ पर अब तक बालू बिछाना नहीं शुरू हुआ है। पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिन बाद सुल्तानगंज से धांधी बेलारी मेला क्षेत्र होते कच्ची कांवरिया पथ पर बालू बिछाना शुरू कर दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!