Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:मोहिउद्दीननगर पटोरी होकर जाएगी सहरसा अमृतसर स्पेशल,भीड़ को देखते हुए चलाया गया यह ट्रेन ।

Samastipur.पंजाब जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सहरसा से अमृतसर के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। यह ट्रेन बेगूसराय, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, गोरखपुर, अम्बाला कैंट के रास्ते अमृतसर जाएगी।

ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 16 जून की सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और अमृतसर के बीच सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जालंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रूकेगी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!