Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:बदमाशों ने दुकान व मकान पर की अंधाधुंध फायरिग, हत्या की धमकी भरा पत्र छोड़ा ।

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव स्थित भूषण चौक के समीप मनोज साह के मकान व किराए की एक दुकान में शुक्रवार सुबह चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग कर दहशत फैला दी। अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों की नींद खुली। फायरिग की आवाज सुनकर जबतक लोग घर से बाहर निकले, इससे पहले बाइक सवार हथियार लहराते हुए भाग निकले। सुबह मार्निग वाक कर रहे कुछ लोगों ने बदमाशों को भागते देखा था। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल से बदमाशों का एक धमकी भरा पत्र और दो दर्जन खोखा मिला। दुकान के शटर व दीवार पर कई जगह गोलियों के निशान मिले। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप भट्ठी चौक व भूषण चौक के बीच समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। उसके बाद सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता की। पीड़ित गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों द्वारा गांव में लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीते 7 जून की रात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने स्थानीय ग्रामीण कृष्ण प्रसाद के घर व दुकान में अंधाधुंध फायरिग की थी। अबतक अपराधियों की पहचान नहीं हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। इस दौरान पुलिस को आक्रोश सामान करना पड़ा। सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की पहचान जुटाई जा रही है। फिलहाल, घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है।

मर्डर केस के मामले में तीन साल से जेल की सजा काट रहे गृहस्वामी पिता- पुत्र

केवस निजामत गांव के संजीत साह और उसके पुत्र मुकेश कुमार मर्डर केस के एक मामले में करीब एक साल से जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पूर्व संजीत की पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। उसके बाद ससुराल पक्ष ने दोनों पिता-पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। करीब तीन साल से दोनों पिता-पुत्र के जेल की सजा काट रहे हैं। मुकेश की मा घर में अकेली रह गई। उसके जीवन यापन के लिए अपने मकान में एक दुकान किराए पर दे दिया। इसमें अंगारघाट थाना अंतर्गत रेबाड़ी ढाला के सुपौल गांव निवासी राहुल गुप्ता ने एल्यूमिनियम ग्लास फेबरिकेशन नाम से एक दुकान खोल रखी है। जानकारी के अनुसार जेल जाने से पूर्व मुकेश और उसके पिता भट्टी चौक के निकट जेनरल स्टोर की एक दुकान चलाते थे। जो काफी दिनों से बंद पड़ी है। गांव में भी उनकी कोई ज्यादा जमीन जायदाद नहीं है। जिसके कारण किसी से कोई विवाद हो। मुकेश की पत्नी के मौत के बाद ससुराल से भी उसका नाता रिश्ता समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। घटना के पीछे अपराधियों का मंसूबा क्या है, यह पुलिस तहकीकात से ही पता चलेगा।
————————————-

दो दिन पूर्व जेनरल स्टोर की दुकान में अपराधियों ने की थी फायरिग

केवस निजामत गांव के भूषण चौक और भट्टी चौक के बीच मंगलवार को संजीत साह के जिस मकान में अपराधियों द्वारा फायरिग की गई, उससे महज 100 मीटर की दूरी पर बीते 7 जून की रात ग्रामीण कृष्णा प्रसाद की जेनरल स्टोर की दुकान व मकान पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग की थी। घटनास्थल से पुलिस को दो दर्जन खोखा मिला था। दोनों घटनाओं में काफी समानता है। इससे प्रतीत होता है कि दोनों घटनाओं में किसी एक ही गिरोह का हाथ है। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।—————————————————————–

पुलिस के लिए चुनौती धमकी भरा बदमाशों का खत

घटनास्थल से मिला बदमाशों का धमकी भरा खत पुलिस के लिए चुनौती है। बदमाशों ने न सिर्फ गृहस्वामी की हत्या की धमकी दी है, बल्कि पुलिस को खुला चाइलेंज भी दिया है। धमकी भरे पत्र में गृहस्वामी को जेल से निकलते ही हत्या की बात लिखी गई है। सवाल है कि आखिर क्यों संजीत और उसके परिवार को बदमाशों ने हत्या की धमकी दी। ग्रामीणों के अनुसार गांव में उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं है। जहां तक संजीत की पत्नी के मर्डर केस मामला है, उसमें दोनों पिता- पुत्र जेल की सजा काट रहे हैं। संजीत का न तो कोई बड़ा कारोबार था, न ही किसी से लेने-देन का विवाद। जेल जाने से पूर्व पिता पुत्र एक जेनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। क्या बदमाशों का मंसूबा ग्रामीणों में दहशत फैलाना है। इलाके में जिस तरह जमीन की खरीद फरोख्त का धंधा चल रहा है। उससे भू-माफियाओं की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस तमाम बिदुओं पर जांच कर रही है। सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा। फिलहाल, घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!