Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की हुई दर्दनाक मौत ।

समस्तीपुर-खगड़यिा रेलखंड के भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शक्ति कुमार बताया गया है। बताते हैं वह रोसड़ा थाने के बसही का रहने वाला था। बताया गया है कि मोरदीवा स्थित आईटीआई कॉलेज से ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी के रास्ते पैदल स्टेशन आ रहा था। इस क्रम में समस्तीपुर की ओर से आ रही न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लोगों का कहना है कि कान में इयरफोन लगा रखने से वह हॉर्न या ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका था। हादसे के बाद मृतक के मोबाइल पर आ रहे कॉल को रिसिव करनेवाले ग्रामीण ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे स्वजन मृतक के शव को उठा ले गये।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!