Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में धमकी पर पुलिस का एक्शन नहीं, गोलियों की तड़तड़ाहट से खुली महकमे की नींद ।

Samastipur.समस्तीपुर । शहर के मारवाड़ी बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घुसकर जानलेवा हमला व फायरिग मामले में घटना के तीन दिन बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुवार को दलबल के साथ एसपी हृदयकांत ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर घटनास्थल के संबंध में पूछताछ की।

 

पुलिस पदाधिकारियों के साथ उस प्लॉट पर गए जहां कंस्ट्रक्शन का विवाद चल रहा था। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी को बताया कि घटना से पूर्व बदमाशों ने मोबाइल फोन से कंस्ट्रक्शन का काम बंद कराने की धमकी दी थी, जबकि वह अपनी निजी जमीन पर काम करा रहे थे। एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर धमकी दी जा रही थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बरतने का निर्देश दिया। दिवा गश्ती और रात्रि गश्ती में पुलिस पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने की बात कही।

https://youtu.be/lLuTbk6iuiY

एसपी ने कहा कि घटना में जो लोग संलिप्त पाए गए, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को मारवाड़ी बाजार स्थित मोहम्मद जफर हुसैन के आवासीय मकान सह व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घुसकर दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हथियार से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग करते हुए जफर के भाई अशरफ और हॉफ मैन शोरुम के संचालक बेलाल अंसारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, बाजार में काफी चहल-पहल थी। दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे थे। जबतक स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, बदमाश वहां से भाग निकले थे।

 

घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष के मारवाड़ी बाजार निवासी हाजी शेख मोहम्मद यूसुफ के पुत्र आरिफ अहमद ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। इसमें पटना सिटी के रोशन आरा और उसके पति शोएब अहमद समेत 12 को नामजद आरोपित किया। बताया कि पटना सीटी की रौशन आरा नाम की एक महिला ने फरेब से उसकी निजी जमीन के जाली दस्तावेज बना लिया। जाली दस्तावेज के सहारे भू-माफियाओं से मिलकर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। गलत तरीके से जमीन पर धारा 144 की कार्रवाई की गई। जिसके बाद भू माफिया और बदमाशों के गठजोड़ से जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!