Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में लिटिल चैम्प फैशन शो का ग्रैंड फिनाले का आयोजन, बच्चो ने दिखाया जलवा।

समस्तीपुर ।दलसिंहसराय। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो बीएड कॉलेज परिसर में ईवेंटोहलिक इवेंट्स द्वारा लिटिल चैम्प फैशन शो का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज, अर्चना पंकज एनआरआई लैटिन अमेरिकी अभिनेता प्रभाकर शरण, मॉडल एवं बॉलीवुड एक्टर आर्यन विकल और भोजपुरी अभिनेता राहुल सिंह, मिसेज बिझार विनर प्रेरणा गुप्ता एवं रनरअप सोनल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

अतिथियों का स्वागत आयोजक अर्चना पंकज एवं पंकज गुप्ता ने किया । इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले तीन ग्रुप मे शामिल 5 से 15 साल के बच्चों ने रैंप पर कैट वॉक कर अपनी ड्रेस एवं स्टाइल का प्रदर्शन किया । जिनमें विजेताओं का चयन ज्यूरी मेम्बर में उपस्थित वर्ष 2019 की मिसेज बिझार विनर प्रेरणा गुप्ता एवं रनरअप सोनल सिंह ने किया । वहीं चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित एनआरआई लैटिन अमेरिकी अभिनेता प्रभाकर शरण, मॉडल एवं बॉलीवुड अभिनेता आर्यन विकल और भोजपुरी अभिनेता राहुल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को मार्क्स एवं टिप्स देकर उत्साहवर्धन किया । प्रतिभागियों में बॉयज ग्रुप से विनर मानस चुने गए जबकि आकर्षण फर्स्ट रनर एवं समन्यु द्वितीय रनर चुने गए । वहीं गर्ल्स ए ग्रुप में विनर मानवी, फर्स्ट रनर स्वीकृति व सेकंड रनर आराध्या हुई । इसी प्रकार बी ग्रुप में विनर आयुषी, फर्स्ट रनर श्रेया व सेकंड रनर सोनाली हुई, सी ग्रुप में विनर अंकिता, फर्स्ट रनर आकांक्षा व सेकंड रनर आरती चुनी गई ।

 

विजेताओं को उपस्थित अतिथियों ने ट्रॉफी, क्राउन एवं विनर रिबन प्रदान कर सम्मानित किया। मंच का संचालन एंकर पूजा सिंह ने किया । इस अवसर पर निदेशक सह जद यू नेता प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि दलसिंघसराय के आसपास के इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं और मेरा अथक प्रयास तब तक चलता रहेगा जबतक यहाँ के सितारे को चमकता हुआ सितारा बनते हुये न देख लें । वहीं हॉलीवुड अभिनेता प्रभाकर शरण ने कहा कि मेरी अगली फिल्म कि शूटिंग अगस्त से बिहार में होगी जिसमें दलसिंहसराय के कुछ प्रतिभागी को चयन कर अपने फिल्म में काम देगें ।
मौके पर प्रशांत कुमार पंकज, सत्यसंध भारद्वाज, हिमांशु शेखर, पंकज साहा, निधि नंदा, कंचन झा, राम सकल महतो, विनोद कुमार समीर, पल्लव पारस सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!