Saturday, November 23, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर दो ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द कई ट्रेनों का लेट से होगा परिचालन ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर रेल मंडल के हरिनगर-चमुआ स्टेशन के बीच मंगलवार से नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य शुरू हो रहा है। कार्य पूर्ण होने में तीन से चार दिनों का समय लग सकता है। रेलवे मंडल द्वारा नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को लेट कर परिचालन होगा। रेलवे मुख्य सूचना पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए गोरखपुर से 27 व 28 जून, को चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल व नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-ंगोरखपुर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

नियंत्रित कर चलेंगी ये ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से 27 जून को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-ंपोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया व नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चले गी।
आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को चलने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार व भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
आनंद विहार 27 जून को चलने वाली 15212 आनंद विहार -दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार व भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
आनंद विहार टर्मिनस से 27 व 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार व भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!